Gopalganj News: खाने में नहीं आया स्वाद को सास-ननद ने बहू के चेहरे पर फेंका खौलता हुआ पानी, महिला की हालत गंभीर
नगर थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में ननद और सास ने मिलकर पहले बहू की पिटाई की और फिर उबला हुआ गर्म पानी बहू के चेहरे पर डाल दिया. महिला का पति विदेश में रहते है.
![Gopalganj News: खाने में नहीं आया स्वाद को सास-ननद ने बहू के चेहरे पर फेंका खौलता हुआ पानी, महिला की हालत गंभीर Gopalganj News: The mother in law throws boiling water on the face of daughter in law the woman condition was critical in Gopalganj ann Gopalganj News: खाने में नहीं आया स्वाद को सास-ननद ने बहू के चेहरे पर फेंका खौलता हुआ पानी, महिला की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/fe9eebc01a17752540f5ab78a37c20a71658063406_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: जिले में सास-बहू और ननद के झगड़े में मानवता को शमर्सार करने की वाली घटना सामने आई है. यहां ननद और सास ने मिलकर पहले अपनी बहू की जमकर पिटाई की और फिर उबला हुआ गर्म पानी बहू के चेहरे पर डाल कर मारने की कोशिश की. यह दिल-दहला देने वाली घटना नगर थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी की है. वहीं. जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. महिला इरशाद अहमद की पत्नी मासूमा खातून है.
मासूमा खातून का आरोप है कि उसके पति विदेश में रहते हैं. वह अपने एक बच्चे के साथ फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अपने ससुराल में रहती है, जहां आए दिन महिला की सास और ननद उसके साथ मारपीट करते हैं. रविवार को ससुराल में सास और ननद ने खाने में स्वाद नहीं आने का आरोप लगाकर पिटाई कर दी. महिला के ससुर जब पहुंचे तो उन्होंने भी बहू को पीट दिया. इसके बाद सास और ननद ने गैस चूल्हा पर उलब रहा पानी महिला के चेहरे पर फेंक दिया. इसके बाद महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए. वहीं, लोगों को आता देख सास और ननद ने महिला पर खुद से चेहरा जलाने का आरोप लगा दिया.
ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: NDA की बैठक में जाते समय काफी जल्दी में दिखें चिराग पासवान, राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है महिला
इधर, घटना के बाद जख्मी महिला किसी तरह से भाग कर सदर अस्पताल पहुंची, जहां इमरजेंसी वार्ड में महिला का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना क्यों हुआ इसकी जानकारी नहीं है, पर जब लोग पहुंचे थे तो महिला के चेहरे पर उबला हुआ पानी फेंका गया था, जिससे वह तड़प रही थी. वहीं, इस मामले में नगर थाने के इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि महिला से लिखित शिकायत मांगी गई है. अहर वह शिकायत देती है तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Alert: कांवड़ यात्रा पर कट्टरपंथियों की नजर, IB अलर्ट के बाद बाबाधाम जाने वाले मार्ग की बढ़ाई गई सुरक्षा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)