गोपालगंजः बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर खड़े प्रत्याशी मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस बीच गोपालगंज जिले की शेर पंचायत से अजब वीडियो सामने आया है जहां एक मुखिया पद के प्रत्याशी ने आग (अंगारे) पर चलकर लोगों को वादा निभाने का विश्वास दिलाया. अब वीडियो देखकर हर कोई प्रत्यशी का इसे बेवकूफी भरा हरकत बता रहा है. लोगों का कहना है जानलेवा तो है ही साथ ही चुनाव में इससे फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है.
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र की शेर ग्राम पंचायत में नौवें चरण के तहत 29 नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर विभिन्न पदों पर किस्मत आजमा रहे सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में शेर पंचायत में मुखिया पद के लिए भाग्य आजमा रहे मुन्ना महतो ने आग (अंगारे) पर चलकर किए गए वादे को निभाने का वादा किया. उन्होंने खुद को देवी मां का भक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने अग्नि पर चलकर अग्नि परीक्षा दी है. वे जीतने के बाद बेहतर काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी ने दी लालू यादव को चुनौती, कहा- यदि हिम्मत है तो अगले चुनाव में यह काम करके दिखाएं
‘अग्नि परीक्षा’ को देखने के लिए लगी भीड़
इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोग जयकारा भी लगाते रहे. उन्होंने कहा कि अन्य प्रत्याशी चुनाव में किए गए वादे को भूल जाते होंगे, लेकिन वो भूलने वाले नहीं हैं. कहा कि वह हर वादा निभाएंगे. इस ‘अग्नि परीक्षा’ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी. देवी स्थान परिसर में पहले एक त्रिकोण गड्ढा बनाया गया और उसमें फिर अंगारे डाले गए और उसपर फिर खाली पैर चलकर लोगों को दिखाया. ग्रामीण भी कहते हैं कि मुन्ना पहले भी देवीस्थान पर रहकर पूजा पाठ करते रहे हैं. उनके उतरने के बाद पंचायत चुनाव भी रोचक हो गया है.
नोटः एबीपी न्यूज आपसे अपील करता है कि आप कभी भी इस तरीके की गलती ना करें. इससे आपके पांव जल सकते हैं और जानलेवा भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर छाए रहेंगे बादल, हल्की बूंदाबांदी के आसार, देखें आज का अपडेट