गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक युवक के प्राइवेट पार्टी में चार युवकों ने मिलकर टॉर्च डाल दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी, इसमें से बुधवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो आरोपित अब भी फरार हैं. दोनों आरोपितों से पुलिस ने गहन पूछताछ की है. पुलिस के सामने उनलोगों ने कई चौकाने वाले खुलासे भी किए हैं. 


इस मामले में पुलिस ने मांझा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के उमेश्वर साह और सोनू साह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के सामने उन दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्‍ता स्‍वीकार की. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दो आरोपित योगेंद्र और गौतम फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने कहा कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मांझा के थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में हैं. 


ये भी पढ़ें- AIMIM MLAs Joins RJD: असदुद्दीन ओवैसी को तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा झटका, AIMIM के 5 में से 4 विधायक RJD में शामिल


26 जून की है घटना 


मांझा थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 जून की रात की घटना है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी उमेश्वर साह के भतीजे का बर्थडे पार्टी था. पीड़ित युवक को भोज खिलाने के लिए चारों युवकों ने मिलकर बुलाया था. पार्टी में आरोपियों ने पीड़ित युवक से पहले खैनी मांगी. खैनी नहीं होने की बात कहकर पीड़ित ने जब इंकार किया तो उसे नाचने के लिए कहा गया, लेकिन नाचने से भी जब इंकार कर दिया तो हैवानियत की सारी हदे पार कर घटना को अंजाम दिया. युवक ने घर पहुंचकर पूरी घटना परिवार वालों को बताई, इसके बाद उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. ऑपरेशन के बाद टॉर्च को बाहर निकला गया. 


ये भी पढ़ें- बिहार में महाराष्‍ट्र की तरह मचेगा सियासी घमासान? तेजस्‍वी यादव बनेंगे मुख्‍यमंत्री? मांझी कर सकते हैं 'खेला', आंकड़ों से समझिए