गोपालगंज: कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2021) के दिन स्नान के लिए शुक्रवार को हर घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस दौरान गोपालगंज में डुमरिया घाट पर भी मेला लगा था जहां से दो महिला चेन स्नेचर को पकड़ा गया है. दोनों महिलाएं जीवन में चांदी काटने के लिए सोना चुराने पहुंची थीं, हालांकि उनका सपना अधूरा रह गया. दोनों को पकड़ने के बाद लोगों ने उनकी पिटाई की. इसका वीडियो सामने आया है. कार्तिक पूर्णिमा के मेले में मंगलसूत्र चोरी के दौरान लोगों ने पकड़ लिया. मामला महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट का है.


जानकारी के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नारायणी नदी के डुमरिया घाट पर मेला लगा है. मेले में सिवान की श्रद्धालु बबीता देवी के गले से मंगलसूत्र चोरी कर दो महिलाएं भागने लगीं. पीड़ित महिला के शोर मचाने पर मंगलसूत्र लेकर भाग रहीं दोनों महिलाओं को भीड़ ने पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी.


यह भी पढ़ें- बिहार में कैसी शराबबंदी? तेज प्रताप ने शराबी को पकड़ा तो सुनाने लगा गाना, वीडियो देखकर चौंक उठेंगे CM नीतीश कुमार


एक महिला के गोद में छोटा बच्चा भी था. भीड़ की पिटाई से दोनों महिलाएं कराह रही थीं. भीड़ में मौजूद महिलाएं कभी बाल नोचते दिखीं तो कभी लात-घूसे चलाते दिखीं. महिलाओं की पिटाई किए जाने की सूचना मिलने पर महम्मदपुर थाने की पुलिस पहुंची और दोनों आरोपित महिलाओं को हिरासत में ले लिया.


डुमरिया घाट पर महिला पुलिस बल की तैनाती


पुलिस कस्टडी में लिए जाने के बाद भी महिलाएं शांत होने के लिए तैयार नहीं थीं. पुलिस के अनुसार पकड़ी गई दोनों महिलाओं को थाने लाकर पूछताछ की गई है. वहीं, इस घटना के बाद डुमरिया घाट मेले में महिला पुलिस बलों की तैनात कर दी गई है और निगरानी बढ़ा दी गई है.



यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा गया, राज्य में आज भी छाए रहेंगे आंशिक बादल, देखें मौसम का हाल