गोपालगंज: बारिश जहां एक ओर किसानों के लिए वरदान साबित हुई, वहीं दूसरी ओर यह दो परिवारों के लिए आफत बन गई. बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से गुरुवार को उचकागांव थाना क्षेत्र के दो अलग गांवों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में भगवान टोला के अमरजीत यादव की 40 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी तथा पेंदूला खास के रमेश यादव का 16 वर्षीय पुत्र मनु कुमार शामिल है. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा पंचायत के भगवान टोला निवासी अमरजीत यादव की 40 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी अपने परिवार के लोगों के साथ गांव में रेलवे ढाला के पास स्थित खेत में धान की रोपाई करने गई थी. इसी दौरान बिजली कड़कने की आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गई. परिजन अभी कुछ समझ पाते कि महिला ने दम तोड़ दिया. इधर, घटना के बाद मृत महिला के घर पर चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कुसुम देवी का एक बेटा और चार बेटियां हैं, जिसमें से मात्र एक ही बेटी का शादी हुई है.
ये भी पढ़ें- Buxar News: CM नीतीश ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास, प्राचीन बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम का अब होगा कायाकल्प
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
वहीं, पेंदूला खास निवासी रमेश यादव का 16 वर्षीय पुत्र मनु कुमार यूपी के तमकुही रोड स्थित अपने मामा के घर रहकर स्नातक की पढ़ाई करता था. गर्मी की छुट्टी में वह घर आया हुआ था. गुरुवार की दोपहर जब बारिश हुई तो धान की फसल देखने अपने खेत में चला गया. वापस घर लौटने के दौरान रास्ते में ही वज्रपात की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो वे आनन-फानन में पहुंचे और उसे लेकर स्थानीय क्लिनिक गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मनु अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत के बाद घर का चिराग बुझ गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Patna Terror Module: फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार संदिग्धों के पास है करोड़ों की संपत्ति, करते थे जमीन की दलाली