Gopalganj News: वार्ड पार्षद की पिटाई से उग्र हुए ग्रामीण, आगजनी कर काटा बवाल, पूछा- थाने में शराब कहां से आई?
गोपालगंज के कटेया का पूरा मामला है. लोगों का आरोप है कि कटेया थाने के एक दारोगा ने शराब के नशे में महिला के घर में घुसकर तलाशी ली. तलाशी के महिला सिपाही नहीं होने का विरोध करने पर पिटाई कर दी.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. झड़प के बाद पुलिस ने कटेया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद संतोष कुमार गुप्ता की पिटाई कर दी और थाने के हाजत में लाकर बंद कर दिया. इसके बाद बवाल हो गया. वार्ड पार्षद की पिटाई से नाराज लोगों ने मंगलवार को कटेया बाजार को बंद कर सड़क पर आगजनी करते हुए कटेया थाने का घेराव किया है.
दरअसल, कटेया थाने की पुलिस पर गश्ती के दौरान वार्ड चार के पार्षद संतोष गुप्ता की बेवजह पिटाई करने और हाजत में बंद करने का आरोप है. खबर लिखे जाने तक स्थिति गंभीर बनी है. थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों को उग्र भीड़ ने थाने पर घेर लिया है. थाने का घेराव करने के बाद आगजनी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने दिल्ली में शादी की तो नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया? पटना में दिया जवाब
लोगों का आरोप है कि कटेया थाने के एक दारोगा ने शराब के नशे में महिला के घर में घुसकर तलाशी ली. तलाशी के महिला सिपाही नहीं होने का विरोध करने पर पिटाई कर दी. इस दौरान लोगों ने पुलिस का वीडियो बना लिया. वायरल हुए इस वीडियो में कटेया थाने का दारोगा बार-बार मुंह छिपाता नजर आ रहा है.
वहीं दूसरे वीडियो में सोमवार की देर रात वार्ड पार्षद संतोष गुप्ता और पुलिस के बीच झड़प हो रही है. वार्ड पार्षद ने लोगों की पिटाई करने का विरोध किया. जिसपर पुलिस ने वार्ड पार्षद की पिटाई करते हुए वाहन में जबरन बैठा लिया. मंगलवार की सुबह जब इसकी जानकारी कटेया बाजार के लोगों को मिली तो बाजार की दुकानें बंद कर दीं और कटेया थाने पर पहुंचकर पुलिस का घेराव करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया.
पुलिस के रवैये से लोगों में आक्रोश
थाना परिसर में हंगामा कर रहे लोगों के हाथ में शराब की बोतलें भी दिख रही है. शराब की बोतल को दिखाकर पुलिस पर पीकर पिटाई करने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि एसपी आनंद कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार को कटेया जाने के निर्देश दिए गए हैं. बहरहाल पुलिस की इस रवैये से लोगों में आक्रोश है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: केले के घौद पर तेजस्वी और रेचल की तस्वीर, भैया-भाभी के लिए खास गिफ्ट लेकर पहुंचे RJD समर्थक