गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में निकाह से पहले दो परिवारों के बीच जमीन संबंधित पुरानी विवाद को लेकर गुरुवार को खूनी झड़प हो गई. घटना में दोनों तरफ से ईंट और लाठी-डंडे खूब चले, जिसमें एक महिला की मौत (Gopalganj News) हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना मांझा थाने के भवानीगंज गांव की है. आस पास के लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक महिला की पहचान मुस्ताक अंसारी की पत्नी शायरा खातून के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी.


दोनों पक्षों के यहां थी शादी


बताया जाता है कि मुस्ताक अंसारी के बेटे की आज शादी होनी थी. वहीं, दूसरे पक्ष के यहां भी गुरुवार को ही लड़के ही निकाह है. शादी से पहले दोनों परिवार के बीच पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष से मुस्ताक अंसारी की पत्नी शायरा खातून, महिला के सुसर अब्दुल गफार और देवर इश्तेयाक अली जख्मी हो गए. शायरा खातून गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने इलाज के लिए शायरा खातून को गोरखपुर लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई.


पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी


इस घटना में दूसरे पक्ष से भी दो लोग जख्मी हुए हैं. घटना के बाद गांव में अभी तनाव का माहौल है. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. वहीं, मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें: Caste Census in Bihar: हाई कोर्ट से नीतीश सरकार को बड़ा झटका! पटना HC ने जातीय जनगणना पर लगाई अंतरिम रोक