Gopalganj News: गोपालगंज में महिला ने लगाई फांसी, दहेज हत्या का केस हुआ तो पति ने भी दे दी जान
लड़की के पिता ने दहेज हत्या की दर्ज कराई थी शिकायत, जांच में जुटी पुलिस. दो बच्चों के माता-पिता थे दोनों, थावे थाने के लोहरपट्टी गांव का है पूरा मामला.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में गुरुवार की सुबह दिल-दहला देनेवाली घटना सामने आई. पारिवारिक कलह में बुधवार की रात 29 वर्षीय महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं गुरुवार की सुबह दहेज हत्या की केस होने पर आहत पति ने भी घर के उसी कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. महिला के पिता ने थावे थाने में पति समेत अन्य लोगों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना थावे थाने के लोहरपट्टी पूरब टोला की है.
मृतक महिला अफरीना खातून 29 वर्ष और उसके पति महम्मद कैश की उम्र 35 वर्ष थी. घटना की सूचना मिलते ही थावे थाने की पुलिस ने दोनों शवों को लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पुलिस के अनुसार अफरीना और कैश के दो बच्चे हैं. एक छह साल का बेटा फरहाल अली व एक तीन साल की बेटी फलक खातून है. सुसाइड के वक्त इस्तेमाल किए गए कपड़े के फंदे को पुलिस ने जब्त कर फॉरेंसिंक जांच कराने का निर्णय लिया है.
एक लाख रुपये और बाइक मांगने का आरोप
घटना की जांच कर रहे थावे थानाध्यक्ष किरण शंकर ने कहा कि रात में महिला का शव कमरे में फंदे पर लटकता मिला. लड़की के पिता सिवान के जीबी नगर तरवारा थाने के कनहर गांव के वजर अहमद ने दहेज में एक लाख नकद व बाइक के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. सुबह जानकारी मिली कि मृतका के पति ने भी सुसाइड कर ली है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसी कमरे में महम्मद कैश का शव लटका था.
यह भी पढ़ें-
Bihar Panchayat Election 2021: पहले चरण में बांका के धोरैया में कल होगा मतदान, देखें क्या है तैयारी