गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पति के काले करतूतों से खफा पत्नी ने गुरुवार को बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी. पत्नी को देखकर पति ने पहले भागने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई (Gopalganj News) कर दी. इसके बाद महिला उसे पकड़कर थाना लेकर पहुंच गई. मामला कलेक्ट्रेट रोड का है. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं, कलेक्ट्रेट रोड में घंटों यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी.


2016 में हुई थी दोनों की शादी


बताया जा रहा है कि माधोपुर गांव निवासी नीता देवी की शादी साल 2016 में रंजीत कुमार के साथ हुई थी. दोनों की ढाई साल की एक बच्ची भी है. बच्ची की दिल में छेद है. महिला का आरोप है कि उसका पति आर्केस्ट्रा चलाते-चलाते अपनी भाभी को दिल दे बैठा है. अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है.


पुलिस मामले की जांच में जुट गई है


पीड़ित महिला ने बताया कि ससुराल से बेघर होने के बाद वह कोर्ट में केस लड़ रही है. महिला का पति केस की पैरवी करने पहुंचा था. कोर्ट से जैसे ही बाहर निकला, पत्नी को देखकर भागने लगा. महिला ने कलेक्ट्रेट रोड में अपने पति को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के सामने भी महिला अपने पति की पिटाई करने लगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, इस मामले को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहे.


ये भी पढ़ें: Bihar: 'दोषी हूं तो गोली से उड़ा दो...', बाहर आते ही पॉलिटिकल हुए आनंद मोहन! मंच से क्यों लिया इन दो नेताओं का नाम?