गोपालगंजः मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक युवक की ना सिर्फ बेरहमी से पिटाई की गई बल्कि उसका वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया गया. गौर करने वाली बात ये है कि भरी पंचायत में दलित युवक की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद भी इस मामले में स्थानीय थाने की पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. अंत में एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि युवक का बयान लेकर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाए और कार्रवाई की जाए.


वायरल वीडियो में क्या है?


वीडियो में युवक को भरी पंचायत में मोबाइल चोरी के आरोप में पिटाई की जा रही है. उसे घर से बुलाकर ले गए थे. युवक बार-बार खुद को निर्दोष बताकर जान की भीख मांग रहा लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और ताबड़तोड़ डंडे से तब तक उसकी पिटाई होती रही जब तक वह बेहोश नहीं हो गया.






यह भी पढ़ें- VIDEO: जिन्ना की सोच वाले लोगों को गिरिराज सिंह ने दिया जवाब, रामनवमी का जुलूस भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में निकलेगा?


पिता ने बचाई बेटे की जान


युवक के शरीर पर जख्म साफ दिख रहे हैं. यह पूरा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव का है. पीड़ित युवक दिलीप कुमार राम बताया जाता है. बेटे की पिटाई की खबर जब उसके पिता को लगी तो वह उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने उन दबंगों से अपने बेटे को छुड़ाया तब जाकर जान बच पाई.


बेटे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से सदर अस्पताल भेजा गया. दिलीप कुमार राम ने कहा कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने घर में मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा दिया. वह घर में सोया हुआ था तभी वे बुलाकर ले गए थे. इसके बाद बेरहमी से उसकी पिटाई की गई.


वहीं इस मामले में अबतक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार का कहना है कि युवक की पिटाई की गई है. इस मामले में थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि तत्काल युवक का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाए और दोषियों की गिरफ्तारी की जाए.


यह भी पढ़ें- आरक्षण और धार्मिक जुलूस को लेकर मांझी के दिए बयान पर उनके बेटे ने कही बड़ी बात, पढ़ें मंत्री संतोष कुमार सुमन ने क्या कहा