Gopalganj Poisonous Liquor Case: गोपालगंज में शराब के सिंडिकेट का आज हो सकता है खुलासा, DIG ने दिया कार्रवाई का आदेश
डीआईजी ने कहा कि पूरे एक सप्ताह तक शराब के खिलाफ एस-ड्राइव अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा. डीआईजी के निर्देश पर ही पुलिस चिह्नित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में हुए महम्मदपुर शराबकांड में रविवार को जांच के लिए सारण डीआईजी रविंद्र कुमार गोपालगंज पहुंचे. डीआईजी ने एसपी आनंद कुमार और सदर एसडीपीओ संजीव कुमार सिंह के साथ पहुंचकर घटना की जांच की. रविवार की शाम में महम्मदपुर पहुंचे डीआईजी ने पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की और एक धंधेबाज के परिजन से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मृतक मुकेश राम की पत्नी डीआईजी के समक्ष बार-बार अपना बयान बदल रही थी, जिसके बाद डीआईजी ने रामानंद राम के सील किए गए मकान का जायजा लिया.
करीब तीन घंटे तक जांच पड़ताल करने के बाद डीआईजी ने कहा कि शराब के बड़े सिंडिकेट तक पुलिस पहुंच चुकी है. बड़े माफियाओं के साथ रहकर शराब का रैकेट चलानेवाले लोगों को पकड़ा जा चुका है. अब पुलिस जल्द ही बड़े माफिया की गिरफ्तारी कर शराबकांड के सिंडिकेट का खुलासा करेगी. डीआईजी ने जांच के बाद पुलिस कप्तान और एसडीपीओ को कई बिंदुओं पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि शराबकांड में जितने भी धंधेबाज और माफिया संलिप्त हैं, उन्हें हर हाल में ढूंढकर निकाला जाएगा.
यह भी पढ़ें- Murder in Patna: नहाय खाय के दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटना, मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
डीआईजी ने कहा कि पूरे एक सप्ताह तक शराब के खिलाफ एस-ड्राइव अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा. उधर, कार्रवाई में जुटी पुलिस सूत्रों की माने तक जिस वाहन से महम्मदपुर में शराब की खेप पहुंचाई जा रही थी, उसकी जानकारी पुलिस को मिल चुकी है. शराबकांड में कई ऐसे लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ के बाद शराब सिंडिकेट का बड़ा खुलासा सोमवार को हो सकता है. फिलहाल महम्मदपुर पुलिस डीआईजी के निर्देश पर चिह्नित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
सात दिनों में वारंटियों की होगी गिरफ्तारी
डीआईजी रविंद्र कुमार ने कहा कि जिले में शराब के मामले में जिन लोगों पर वारंट जारी किया गया है, उनकी गिरफ्तारी सात दिनों के अंदर की जाएगी. पुलिस को इस मामले में एस ड्राइवर चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही जेल से जमानत पर बाहर निकलने तस्करों सूची सभी थानों को तैयार करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja Nahay Khay 2021: तस्वीरों में देखें पटना के छठ घाट का नजारा, नहाय खाय पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़