गोपालगंज: जिले के एक मजदूर की कर्नाटक में रेलवे ट्रैक (Railway Station) पर लाश मिली थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजन संदिग्ध मौत की बात कह रहे थे और जांच की मांग कर रहे थे. वहीं, इस मामले को लेकर गोपालगंज पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी. इस मामले में अफवाह फैलाने वाले एक युवक को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक का नाम उमेश महतो है, जो माधोपुर ओपी के माधोपुर गांव का रहने वाला है.


ट्रेन से कटकर हुई थी मौत- एसपी


एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि माधोपुर गांव के रहने वाले रविंद्र महतो की सात मार्च को बेंगलुरु में ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी, जिसके बारे में ऐसी अफवाह फैलाई जा रही थी कि मजदूर की तमिलनाडु में हत्या की गई है.


एसपी ने बताया अफवाह


एसपी ने जांच के बाद इस पूरे मामले को अफवाह बताया और कर्नाटक के बेंगलुरु में ट्रेन से कटकर रविंद्र महतो की मौत होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले अन्य लोगों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं, मजदूर रविंद्र महतो की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. पीड़ित परिजनों ने जिला प्रशासन से बेंगलुरु से शव घर मंगाने की गुहार लगाई है.


मृतक के परिजनों ने लगाया था आरोप


बता दें कि एक माह पहले बरौली के माधोपुर गांव के रहने वाला रविंद्र महतो रोजगार के लिए कर्नाटक गया था. रविंद्र के साथ सीवान और गोपालगंज के कई लोग रहते थे. सात मार्च को उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली थी. कर्नाटक पुलिस की ओर से चन्नसंद्रा और यलहंका रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना दी गई थी. वहीं,  इस घटना को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया कि रविंद्र के साथ काम करने वाले सीवान और गोपालगंज के मजदूरों ने बार-बार गलत तरीके से जानकारी दी. कभी मारपीट में मौत होने की बात कह रहे थे तो कभी हमले में मौत की बात कह रहे थे.


ये भी पढ़ें: ‘बिहार में सरकार जाने की टीस निकाल रही BJP’, RJD नेता बोले- गर्भवती पत्नी से मिलने दिल्ली गए तेजस्वी, उधर ED ने घेर लिया