गोपालगंज: कुख्यात पप्पू कुशवाहा को उसके 4 साथियों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों के बारे में खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि कुख्यात पप्पू कुशवाहा को सोमवार की देर शाम नगर थाने के अरार रोड स्थित कमला राय कॉलेज के समीप लोगों की सहयोग से पकड़ा गया.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के दियारा का आतंक कहा जाने वाला कुख्यात पप्पू कुशवाहा और उसके गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दाब, कारतूस, दो बाइक और 15 किलो गांजा समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस ने संदेह के आधार पर 19 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे सघन पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों पर हत्या, लूट, रंगदारी, फायरिंग समेत कई आपराधिक मामला दर्ज हैं.
मंगलवार को गिरफ्तार अपराधियों के बारे में खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि कुख्यात पप्पू कुशवाहा को सोमवार की देर शाम नगर थाने के अरार रोड स्थित कमला राय कॉलेज के समीप लोगों की सहयोग से पकड़ा गया. कुख्यात की गिरफ्तारी के बाद उसके बयान पर अपराधी प्रभु सिंह उर्फ लूल्हा, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश राय और रामनरेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया.
महिला के घर में लिया था शरण
कुख्यात पप्पू कुशवाहा और प्रभु सिंह उर्फ लूल्हा को पुलिस महीनों से तलाश कर रही थी. दियारा में खाक छान रही थी, लेकिन सभी अपराधियों ने शहर के कमला राय कॉलेज के पीछे एक महिला कांति देवी के मकान में शरण ले रखी थी. पुलिस के मुताबिक यहां अपराध की योजना बनती थी. सोमवार की देर शाम भी अपराधी की योजना बनाते समय ही पुलिस की छापेमारी हुई और दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई.
पप्पू को अर्धनग्न कर दौड़ा कर पीटा
सोमवार की देर शाम कुख्यात पप्पू कुशवाहा के महिला के घर में छिपे होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और कुख्यात को दबोच लिया. लोगों को देख पप्पू कुशवाहा के साथ कुख्यात मनीष कुशवाहा ने फायरिंग कर दी, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ गया और पीछा शुरू कर दिया. मनीष भाग निकला, लेकिन पप्पू कुशवाहा को दौड़ाकर दबोच लिया गया. लोगों ने कुख्यात को अर्धनग्न करने के बाद दौड़ा-दौड़ाकर पिता. पुलिस ने बाद में पहुंचकर कुख्यात को हिरासत में लेकर उसकी जान बचा दी.
बम बनाने में माहिर था कुख्यात लूल्हा
पुलिस ने उचकागांव थाने के बालाहाता गांव के प्रभु सिंह उर्फ लूल्हा को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि लूल्हा बम बनाने में माहिर है. कुख्यात बम सप्लाई करने और रंगदारी व लूट के लिए हमला करता था. विशंभरपुर थाने के सिपाया में डॉक्टर के घर पर इसी के बनाये हुए बम से हमला किया गया था, जिसमें पुलिस ने कुछ जिंदा बम भी बरामद किया था. पुलिस गिरफ्तार लूल्हा के घर के अलावा अन्य ठिकानों पर गैंग से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पैक्स अध्यक्ष ने करायी थी हत्या
कुख्यात पप्पू कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद चर्चित किराना व टेंट कारोबारी त्रिलोकी साह हत्याकांड में चौकानेवाला खुलासा हुआ है. जादोपुर थाने के बरइपट्टी गांव के कारोबारी त्रिलोकी इलाके में काफी लोकप्रिय थे. बरइपट्टी के ग्रामीण उनकी लोकप्रियता को देख आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के रूप में उठाना चाहते थे. इसी से घबरा कर पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश राय ने उनकी हत्या के लिए सुपारी दे दी थी, ताकि मिथिलेश अपने पुत्र को मुखिया बना सकें. कितने लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी, इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है.
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि कुख्यात पप्पू कुशवाहा ने गिरफ्तारी के बाद त्रिलोकी साह की हत्या करने की बात स्वीकार की. पैक्स अध्यक्ष की सुपारी पर कुख्यात ने 29 जुलाई को जादोपुर थाने के बरइपटी गांव के किराना व टेंट कारोबारी गोलीमार कर हत्या कर दी. किराना कारोबारी से पहले से किसी प्रकार की ना तो रंगदारी मांगी गई थी और ना ही कोई दुश्मनी ही था. इस हत्या में भी जादोपुर थाने के निरंजना गांव के पप्पू कुशवाहा व मनीष का नाम ही सामने आया और नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई. लेकिन अब पैक्स अध्यक्ष पर भी मामला चलेगा.