Gopalganj Road Accident: गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, तिलक से लौट रहे थे सभी
Bihar News: एक ही परिवार के सभी सदस्य तिलक चढ़ाने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे तीनों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बथनाकुट्टी बाजार के पास की है, जहां एनएच-27 पर गुरुवार की देर रात तिलक समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार के रहने वाले थे.
बहन का तिलक लेकर गए थे सभी
मृतकों की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोभीचक गांव निवासी भगरासन चौरसिया के बेटे गुड्डू चौरसिया, उसी गांव के मुन्ना चौरसिया के बेटे चंदन चौरसिया और उनके रिश्तेदार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के जमसड़िया गांव निवासी स्व. रमाकांत के पुत्र धर्मेंद्र के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोभी चक गांव निवासी श्री कृष्ण चौरसिया की लड़की का तिलक उत्तर प्रदेश के पटहेरवा थाना क्षेत्र के बरैठा गांव में गया था. परिवार के सभी सदस्य तिलक चढ़ाने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे तीनों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए.
दो मई को होने वाली है लड़की की शादी
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजन जिस लड़की का तिलक लेकर हुए थे, उसकी शादी दो मई को निर्धारित है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. वहीं, डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जांच के बाद मृतकों के आश्रितों को मुआवजे की राशि दी जाएगी.
यह भी पढ़ें -
OMG! गया में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड तो युवाओं ने टेबल पर बनाना शुरू कर दिया ऑमलेट, खूब हो रही चर्चा