गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शनिवार को रोड हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. दोनों रोड पार कर शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरों ने कुचल दिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना एनएच-90 पर बैकुंठपुर थाने के दिघवा गांव के समीप की है. दिघवा गांव की मुंकी देवी अपनी 10 वर्षी भांजी मुस्कान कुमारी के साथ रोड पार कर शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान दोनों को बोलेरो ने कुचल दिया. मुस्कान कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मुंकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. मुंकी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दिया, हालांकि पुलिस के समझाने के बाद वे लोग शांत हो गए.
ये भी पढ़ें- Bakrid 2022: पटना में यहां बिक रहा सबसे महंगा बकरा राजा और मोती, खाने में दी जाती है काजू और किशमिश के साथ हॉर्लिक्स
स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती
बताया जा रहा है कि मुंकी देवी अपनी भांजी मुस्कान के साथ शौच के लिए जा रही थी. एसएच-90 पार करने के दौरान हादसा हुआ. बोलेरो राजापट्टी की तरफ से आ रही थी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया की घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकाला. बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया की बच्ची के परिजनों द्वारा थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद तत्काल बोलेरो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा. आपदा राहत कोष के तहत मिलने वाले मुआवजे को लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Amarnath Cloudburst: देवदूत बनकर आए जवान ने बचा ली 25 लोगों की जान, गोपालगंज के अनुप बयां कर रहे खौफनाक मंजर