गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में स्थित सबेया हवाई अड्डा (Gopalganj Sabeya Airport) से उड़ान सेवा चालू होने की उम्मीद बढ़ गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन (Alok Kumar Suman) ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से बीते बुधवार को मुलाकात की है. सांसद ने रक्षा मंत्री से हवाई अड्डा को चालू करने के लिए बोली प्रकिया की शुरू कराने के लिए केंद्रीय मंत्री से पहल करने की मांग की. रक्षा मंत्री ने सांसद को आश्वासन भी दिया है. सब कुछ ठीक रहा, तो अगले वित्तीय वर्ष में काम शुरू हो जाएगा.
सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने बताया कि लोकसभा में लगातार मामले को उठाने के बाद सबेया हवाई अड्डा को केंद्र सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी योजना 'उड़ान योजना' में शामिल किया है. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व रक्षा मंत्रालय के मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद उपेक्षित हवाई अड्डा के प्रति सकारात्मक कदम उठाने की मांग रखी है. सांसद ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की ओर से हवाई अड्डा को चालू करने के लिए साकारात्मक पहल की जा रही है.
रक्षा मंत्रालय का है यह हवाई अड्डा
अंग्रेजों ने 1868 में सबेया में 517 एकड़ जमीन पर इस हवाई अड्डे को बनाया था. चीन के नजदीक होने के कारण रक्षा के दृष्टिकोण से यह हवाई अड्डा काफी संवेदनशील था. आजादी के बाद रक्षा मंत्रालय ने इस हवाई अड्डे को ओवरटेक करने के बाद इसे विकसित करने की जगह उपेक्षित छोड़ दिया था.
विकसित करने की क्यों पड़ी जरूरत
गोपालगंज व सिवान के डेढ़ लाख से अधिक लोग विदेशों में रह रहे हैं. यहां से नजदीक गोरखपुर एयरफोर्स का यूनिट है. इनमें से खाडी़ देशों के मस्कट, ओमान, सउदी, इरान, बहरीन, दुबई जाते हैं. सिवान के बाद विदेशी मुद्रा की सर्वाधिक आवक गोपालगंज में है. यहां घरेलू उड़ान शुरू होने से कारोबार बढ़ेगी और देश में विदेशी मुद्रा लाने वाले कमासूतों को सहूलियत मिलेगी साथ ही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें-