Gopalganj Road Accident: परीक्षा देकर लौट रहे दो युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की स्पॉट डेथ, दूसरे की हालत गंभीर
हादसे में घायल मोहित कुमार को बरौली पुलिस ने अपनी जीप पर लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
![Gopalganj Road Accident: परीक्षा देकर लौट रहे दो युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की स्पॉट डेथ, दूसरे की हालत गंभीर Gopalganj: Truck trampled two youths returning after giving examination, one spot death, other's condition critical ann Gopalganj Road Accident: परीक्षा देकर लौट रहे दो युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की स्पॉट डेथ, दूसरे की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/a86a9439b2cd93462f437f4b45166b1b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में सोमवार को बेकाबू ट्रक ने दो परीक्षार्थियों को कुचल दिया. हादसा बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास एनएच-27 पर हुआ, जिसमें एक परीक्षार्थी की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मृतक की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के कुंड सुपौली गांव निवासी रमेश ठाकुर के 23 साल के बेटे सूरज कुमार ठाकुर के रूप में की गई है. दोनों गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-थ्री के छात्र हैं.
परीक्षा देकर लौट रहे थे दोनों
बताया जाता है कि कुंड सुपौली गांव का रहने वाला छात्र सूरज कुमार ठाकुर और अष्टभुजा सिंह का बेटा मोहित कुमार गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक के छात्र हैं. सोमवार को दोनों कुशीनगर जिला में परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान दोपहर में एनएच-27 पर ट्रक ने दोनों छात्रों को बनकट गांव के पास कुचल दिया. हादसे में बाइक चला रहे सूरज कुमार ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
वहीं, घायल मोहित कुमार को बरौली पुलिस ने अपनी जीप पर लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, हादसे की खबर पाकर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को पूरी जानकारी दी. पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. जबकि, घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया है.
स्थानीय लोगों ने नहीं की मदद
हादसा के बाद बाइक सवार घायल परीक्षार्थी मदद के लिए एनएच पर तड़पता रहा, लोगों से गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. वायरल हो रहे घटना के वीडियो में दिख रहा है कि परीक्षार्थी की बाइक खड़ी है और पास में उसके दोस्त का शव और हेलमेट पड़ी है. वहीं वो तड़प रहा है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)