गोपालगंज: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए हथियार के साथ बना रहे थे VIDEO, 4 युवकों को पुलिस ने दबोचा
गोपालगंज जिले के भोरे थाने की पुलिस ने की कार्रवाई, एक युवक यूपी के देवरिया का शामिल. पकड़े गए युवकों के परिजन बोले- सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बना रहे थे वीडियो.
गोपालगंजः जिले के भोरे प्रखंड का इलाका संवेदनशील माना जाता है. यहां तीसरे चरण में पंचायत चुनाव होना है. इसके मद्देनजर इलाके में हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है. इसी क्रम में बीते शनिवार को पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद पुलिस इनके घर पहुंच गई. एक-एक कर सभी चार युवकों को भोरे थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पकड़े गए युवकों में भोरे थाने के बगहवां मिश्र के धनेश राम का पुत्र राजू कुमार, लक्षीचक गांव के राजेश साह का पुत्र सूरज कुमार, लक्षीचक के ही जितेंद्र कुमार का पुत्र सुड्डू कुमार और सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाने के कड़ शारवा निवासी किशन कुमार का पुत्र रोबिन कुमार शामिल है.
वायरल वीडियो में जिसके हाथ में हथियार है वह सुड्डू कुमार बताया जा रहा है. भोजपुरी गीत 'सीधे-सीधे मनबू की गोली चलवइबू' की धुन पर बीच-बीच में थिरक भी रहा है. पकड़े गए युवकों के परिजनों का कहना है कि ये सभी छात्र हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए वीडियो बनाया था. हथियार को पुलिस अबतक बरामद नहीं कर सकी है. हालांकि हथियार किसका था, पुलिस को इसका सुराग मिल चुका है. युवकों के परिजनों से भी पूछताछ हो रही है.
आखिर कहां से पहुंचा हथियार
पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार करने के बाद जांच में जुटी हुई है कि आखिर युवकों के पास हथियार कहां से आया. युवकों ने भाड़े पर हथियार लिया था या खरीदी थी, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. भोरे थाने की पुलिस टीम युवकों को हथियार देनेवाले की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. आपत्तिजनक या हथियार लहराने का वीडियो सामने आने पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
बड़ी खबरः पटना में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, RJD नेता भाई वीरेंद्र का भतीजा भी वारदात में शामिल