Bihar News: पहले से शादीशुदा था लड़का, लड़की वालों ने कैंसिल की शादी और फिर हो गया कांड
Gopalganj News: शादी टूटने से नाराज लड़के ने लड़की का अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर खुद वायरल किया और अपने दोस्तों से भी वायरल करा दिया. अब दो लोगों को पुलिस ढूंढ रही है.
![Bihar News: पहले से शादीशुदा था लड़का, लड़की वालों ने कैंसिल की शादी और फिर हो गया कांड Gopalganj youth did viral obscene photo and video of girl When marriage broke ANN Bihar News: पहले से शादीशुदा था लड़का, लड़की वालों ने कैंसिल की शादी और फिर हो गया कांड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/07/24175812/Obscene.transformed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Obscene Photo And Video Viral In Gopalganj: गोपालगंज में शादी टूटने पर एक युवक ने लड़की की अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसी के अकाउंट से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नहीं अपने दोस्तों को भी वीडियो भेजकर वायरल करवाया. मामला सामने आने के बाद साइबर थाने की पुलिस ने लड़की की शिकायत पर (05 अक्टूबर) को प्राथमिकी दर्ज कर ली. आरोपी युवक की पहचान नगर थाने के भितभेरवा निवासी माधव पटेल के पुत्र अनूप पटेल के रूप में हुई. जबकि दूसरे युवक की पहचान जितेंद्र कुमार पटेल के रूप में हुई.
लड़के ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाया
साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी शादी साल 2023 में अनूप पटेल से तय हुई थी. शादी की तिथि करीब आने पर दोनों मिलने-जुलने लगे थे. इस दौरान अनूप ने लड़की के फेसबुक का आइडी पासवर्ड पता कर लिया था और कई अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया था.
बाद में एक दिन लड़की के घर अनूप पहुंच गया, जिसके बाद उसके घर वालों ने अचानक पहुंचने के बारे में पता किया तो बताया गया पुलिस उसे ढूंढ रही है. अनूप पटेल पहले से शादीशुदा था. लड़की की मां ने उससे अपनी बेटी की शादी करने से इनकार कर दिया. इस पर नाराज अनूप ने लड़की की अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर खुद वायरल किया और अपने दोस्तों से भी वीडियो वायरल करा दिया.
लड़की ने कार्रवाई करने की लगाई गुहार
वहीं परेशान लड़की और उसे परिवार वालों ने साइबर थाने में केस दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. साइबर पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. दोनों युवक गांव छोड़कर फरार हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर 4 करोड़ की चरस बरामद, नेपाली नागरिक चढ़ा SSB के हत्थे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)