Bihar News: बेतिया में फूड प्वाइजनिंग से 45 इंजीनियरिंग के छात्र शुक्रवार की रात बीमार हो गए. सभी बीमार छात्रों को बेतिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. पूरा मामला गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कुमारबाग का है. छात्रों के मुताबिक मेस में खाने के मेन्यू में चिकन चावल था जैसे ही छात्रों ने खाना खाया उसके बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. एक छात्र के थाली में मरी हुई छिपकली मिलने का भी आरोप बच्चों ने लगाया है. घटना के बाद पूरे इंजीनियरिंग कॉलेज में हड़कंप मच गया.


इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधन पर उठ रहे हैं सवाल


छात्र एक के बाद एक बीमार होने लगे. किसी को वोमिटिंग हो रही थी तो किसी के सिर में चक्कर की शिकायत मिली जिसके बाद सभी बीमार छात्रों को एंबुलेंस से देर रात जीएमसीएच लाया गया. जीएमसीएच में सभी बीमार छात्रों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद कुमार बाग गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रबंधन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ भी हंगामाा किया.


डॉक्टर की निगरानी में हैं कुछ छात्र


छात्रों ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में हमेशा खराब खाना खिलाया जाता है. छात्र अगर बीमार हो जाए तो कोई देखने वाला नहीं होता है. कॉलेज प्रसासन बहुत लापरवाही करता है जिससे सभी छात्र परेशान रहते हैं. वहीं, जीएमसीएच के डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए थे उन्हें 6 एम्बुलेंस के सहारे जीएमसीएच में लाया गया. सभी छात्र  खतरे से बाहर हैं. कुछ छात्रों को इलाज कर उन्हे भेज दिया गया है. कुछ छात्रों को डॉक्टर की निगरानी में रखकर इलाज किया जा रहा है. हालात अब सामान्य है.


ये भी पढ़ें: Bihar Heavy Rain Alert: सीमांचल में हाल बेहाल, बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, 3 जिलों के लिए बनेगी आफत