पटना: सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी किए थे. सरकारी निर्देशों के अनुसार पूजा और विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाया गया था. किसी भी प्रकार का हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गयी थी. लेकिन बिहार के कई जिलों से सरस्वती पूजा और मूर्ति विसर्जन से जुड़ी ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं, जो सरकारी गाइडलाइंस को अंगूठा दिखा रही हैं.


गया में ऑरकेस्ट्रा का किया गया आयोजन


बिहार के गया के मानपुर प्रखण्ड के शादीपुर गांव में कुशवाहा युवा समाज के युवाओं द्वारा वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा की गई. उसके बाद बुधवार देर रात तक गांव में ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. कार्यक्रम के खत्म हो जाने के बाद आज पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जो ग्रामीण बार बालाओं का डांस देखने पहुंचे थे, वे अपने साथ रायफल भी लेकर गए थे और बंदूक की ठाएं-ठाएं बीच ऑरकेस्ट्रा का आनंद उठा रहे थे.


स्कूल में डीजे की धुन पर थिरकी डांसर


इधर, बिहार के मोतिहारी के पताही प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती पूजा के अवसर पर ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. स्कूल में डांसर के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में ऑरकेस्ट्रा डांसर अश्लील गानों पर थिरकती दिख रही है और वहां जमा लोग उसका आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, विद्या के मंदिर में हुए इस घिनौने हरकत की जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को है या नहीं, इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है.


बच्चों ने लहराया पिस्टल


वहीं, बिहार के समस्तीपुर जिले से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे कुछ बच्चे पिस्टल लहराते नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे डीजे की धुन पर एक ही पिस्टल को बारी-बारी से अपने हाथ में लेकर हवा में लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने से पता चलता है कि ना तो इन्हें पुलिस का डर है और ना ही आम लोगों के जान की परवाह. इनकी थोड़ी सी गलती किसी की जान ले सकती थी. हालांकि इस मामले में स्थानीय थाना पुलिस ने चुप्पी साध ली है.


यह भी पढ़ें -

आज से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, तारकिशोर प्रसाद पेश करेंगे अपना पहला बजट

लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई कल, इस आधार पर वकील ने कोर्ट से की है जमानत की अपील