पटना: बिहार सरकार अपने कई विभागों में बहाली करने जा रही है. शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदों के सृजन का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है. अलग-अलग विभागों में कुल 1204 पदों पर यह बहाली की जानी है. बैठक में कुल 23 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं. नीचे विभाग और बहाली होने वाले पदों की संख्या की जानकारी देखें.


साइबर डीआईजी का नया पद बनाया गया है. इसके अलावा एसपी (साइबर) अनुसंधान एवं अभियान और एसपी (साइबर) प्रशिक्षण, पोर्टल एवं समन्वय के दो पद भी सृजित किए गए हैं. पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) के 16 और पुलिस निरीक्षक के 226 नए पदों को कैबिनेट से मंजूरी मिली है. पुलिस निरीक्षक (प्रवाचक) के तीन, पुलिस अवर निरीक्षक के चार, आशु सहायक अवर निरीक्षक के 16, सिपाही के 44 और चालक सिपाही के 93 पदों को मंजूरी दी गई है.


पुलिस महानिरीक्षक यातायात सहित उनके कार्यालय के लिए 16 पदों पर बहाली होगी. वित्त विभाग के अंतर्गत वित्तीय विशेषज्ञ एवं बजट सलाहकार के एक-एक पद दो वर्ष के लिए और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में पांच श्रेणी के नौ पद सृजित करने की भी स्वीकृति दी गई है.


यह भी पढ़ें- बिहार का ऐसा रूट जहां ट्रेन रोककर फाटक बंद करने उतरता है रेलकर्मी, यात्री भी हो जाते हैं हैरान, देखें VIDEO


178 इंजीनियर को बुडको में किया जाना है नियुक्त


कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि बुडको में इंजीनियर के लिए 178 पद सृजन की स्वीकृति दी गई है. मुख्यालय व प्रमंडल स्तर पर तकनीकी सहयोग देने के लिए निबंधन सेवा के जिला अवर निबंधक के दो एवं अवर निबंधक के नौ पदों को स्वीकृत किया गया है. इसके साथ ही राज्यपाल सचिवालय में निम्नवर्गीय लिपिक के एक पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई है.


वहीं एसडीआरएफ में 393 पद सृजित किए गए हैं. 20 निरीक्षक सशस्त्र, 75 अवर निरीक्षक सशस्त्र, 59 हेड कांस्टेबल (ग्राउंड डयूटी, रेडियो ऑपरेटर) 14 हेड कांस्टेबल और 225 कांस्टेबल सहित 393 पदों पर बहाली की जानी है.


यह भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: छपरा जहरीले शराबकांड में 5 लोग गिरफ्तार, डीएम ने कहा- मृतकों के परिवार को नहीं मिलेगा कोई मुआवजा