Bihar Diwas 2022: सरकारी व्यवस्था की खुली पोल, बिहार दिवस के उत्सव में आए बच्चों की बिगड़ी तबीयत, पीड़ितों ने कही ये बात
डॉक्टर ने बताया कि बच्चों को सोने में दिक्कत हुई है, इस कारण खाना सही से नहीं पच पाया है. लेट से सोना और सुबह जल्दी उठना ही तबीयत खराब होने का प्रथम कारण लग रहा है.
Bihar Diwas 2022: बिहार दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के अलग-अलग जिलों से भाग लेने आए कई बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है. कई बच्चों का इलाज गांधी मैदान स्थित अस्थायी अस्पताल व मेडिकल कैम्प में चल रहा है. जबकि आठ बच्चों को पीएमसीएच भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
इस वजह से बिगड़ी बच्चों की तबीयत
बच्चों ने बताया कि रहने व सोने की अव्यवस्था और खराब खाना खाने की वजह से उनकी तबीयत खराब हो रही है. उनका कहना है कि जहां ठहरने की जगह थी, वहां के हालात बहुत खराब थे. आधी रात को उनको दूसरे जगह छोड़ा गया. खाना अच्छा नहीं मिल पाया, जिस कारण फूड प्वाइजनिंग हो गई.
वहीं, गांधी मैदान के अस्थायी अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने बताया कि बच्चों को सोने में दिक्कत हुई है, इस कारण खाना सही से नहीं पच पाया है. लेट से सोना और सुबह जल्दी उठना ही तबीयत खराब होने का प्रथम कारण लग रहा है. फिलहाल, सभी का इलाज किया जा रहा है. आठ बच्चों की हालत कुछ ज्यादा खराब थी. इसलिए उन्हें पीएमसीएच भेजा गया है. बाकी बच्चों को मामूली उल्टी व दस्त की समस्या थी, जो उपचार के बाद अब विल्कुल ठीक हैं. उनका इलाज कैंप में ही संभव है.
यह भी पढ़ें -