बिहारः कोविड मरीज के परिजन या सेवा करने वालों को खाना खिलाएगी सरकार, RJD ने कहा- सब दिखावा
सरकार ने कहा कि अगर निजी अस्पताल चाहें तो किसी संस्था के माध्यम से तीमारदारों के भोजन की व्यवस्था सफाई व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कर सकता है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सामुदायिक किचन में सरकार की कोई व्यवस्थित नहीं है.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई. क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक में बिहार में 16 से 25 मई तक के लिए लॉकडाउन को दिया गया है. यानी अब बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन लागू हो गया है. इन सबके बीच कम्युनिटी किचन पर सरकार ने जोर दिया है.
सरकार द्वारा संचालित कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजन या सेवा करने वालों के भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक किचन के माध्यम से की जाएगी. अगर निजी अस्पताल चाहें तो किसी संस्था के माध्यम से तीमारदारों के भोजन की व्यवस्था साफ-सफाई एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कर सकता है.
निम्म वर्ग के लोगों की भूखे मरने जैसी स्थिति
इधर, आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने लॉकडाउन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने लालू यादव द्वारा कही गई बातों को सही करार देते हुए कहा कि इस फैसले से निम्न वर्ग के लोगों की भूखे मरने जैसी स्थिति हो गई है. सरकार दिखावे के लिए सामुदायिक किचन की व्यवस्था कर रही है.
उन्होंने कहा कि सामुदायिक किचन में सरकार की कोई व्यवस्थित नहीं है. लोग भूखे ना सोए इसकी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए. सरकार फर्जी आंकड़े पेश कर रही है. चारों ओर असंख्य चिताएं जल रही हैं. आखिर बक्सर के चौसा में गंगा में लाशों का अंबार कहां से मिला है. इसलिए ये चिंता का विषय है और इस महामारी के समय सरकार अदृश्य ना हो उनकी व्यवस्था दिखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-
बिहारः 2 से 18 साल की उम्र वालों को जल्द मिलेगी वैक्सीन, दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल को मिली मंजूरी
बिहारः पूर्व सांसद पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच वीरपुर जेल से भेजा गया DMCH