शौचालय में रहने को मजबूर दादी-पोती! जानें क्या है टॉयलेट में रह रही बुजुर्ग और बच्ची के वीडियो का सच
हिलसा एसडीएम राधाकांत ने कहा कि वायरल वीडियो झूठी है. बुजुर्ग महिला शौचालय के बगल झोपड़ी में रहती है. उन्होंने खुद जाकर देखा तो वो झोपड़ी में ही सोई हुई थी. फिलहाल उन्हें सारी सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने की तैयारी चल रही है.
नालंदा: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बुर्जुग महिला बच्ची के साथ शौचालय में रहती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया हंगामा शुरू हो गया. हालांकि, जांच कराए जाने पर कुछ और ही मामला सामने आया. मामला बिहार के नालंदा जिले के कराय परशुराय प्रखंड के मकरौता पंचायत के दिरीपर गांव के वार्ड नंबर-5 का है.
शौचालय में रखा है सामान
दरअसल, उक्त वार्ड में 10 साल की बच्ची अपनी दादी कौशल्या देवी के साथ एक झोपड़ी में रहती है. उसकी झोपड़ी के बगल में ही शौचालय है, जिसमें उसके घर का कुछ सामान रखा हुआ है. आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से बच्ची भीख मांग कर अपना और अपनी दादी का पेट पालती है. लेकिन बीते दिनों उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद बुजुर्ग महिला को खाने का इंतजाम करना पड़ा.
हिलसा एसडीएम ने कही ये बात
इसी दौरान वो शौचालय में खाना बना रही थी, जिसकी किसी ने वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब इस संबंध में हिलसा एसडीएम राधाकांत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो झूठी है. बुजुर्ग महिला शौचालय के बगल झोपड़ी में रहती है. उन्होंने खुद जाकर देखा तो वो झोपड़ी में ही सोई हुई थी. फिलहाल उन्हें सारी सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने की तैयारी चल रही है.
इधर, महिला का कहना है कि उसके परिवार में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. लेकिन ऐसी विपदा आई कि उनकी पोती के अलावे घर में सबकी मौत हो गई. ऐसे में पोती को पालने के लिए वे भीख मांगती हैं. लेकिन जब ज्यादा बारिश होती है, तो भीख भी नहीं मिलता, जिस वजह से भूखे पेट सोना पड़ता है.
मंत्री संजय झा ने कही ये बात
वायरल वीडियो का बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने भी खंडन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर अफवाह फैलाई जा रही थी कि एक बुजुर्ग महिला अपनी पोती के साथ शौचालय में रह रही है! जिला पदाधिकारी, नालंदा द्वारा कराए गए स्थल निरीक्षण में पता चला है कि उक्त महिल कौशल्या देवी शौचालय के बगल में एक झोपड़ी में रहती है. उनकी पोती के अलावा परिवार का कोई अन्य सदस्य साथ में नहीं रहता है. महिला को वृद्धावस्था पेंशन और पीडीएस का अनाज मिलता है. उसे भोजन की समस्या नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा महिला की झोपड़ी का जीर्णोद्धार और उससे लगती गली का पक्कीकरण करवाया जाएगा."
यह भी पढ़ें -
बिहार NDA में जारी 'घमासान' पर मुकेश सहनी का आया रिएक्शन, ट्वीट कर VIP सुप्रीमो ने दी नसीहत
पटना की सड़कों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया भ्रमण, मास्क नहीं पहनने वालों पर जताई चिंता