जहानाबादः एक युवती से प्रेम विवाह करने के चंद घंटे के बाद उसका पति छोड़कर फरार हो गया. जब युवती अपने पति को ढूंढते हुए ससुराल पहुंची तो लड़के के परिजनों ने लात-घूसों और लाठी डंडे से नई-नवेली दुल्हन का स्वागत किया. युवती के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है.
धनरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को धनरुआ के ही शाहिल नाम के लड़के से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने मसौढ़ी के एक मंदिर में शादी रचा ली, लेकिन मंदिर के बाहर निकलते ही पत्नी से किए वादे को पति ने भुला दिया और अपने जीवनसाथी को बीच रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गया.
गांव वालों की मदद से दुल्हन को बचाया गया
इसके बाद युवती अपने पति की तलाश में दुल्हन के रूप में ससुराल पहुंच गई. यहां लड़की को देखते ही लड़के के घर वाले आग-बबूला हो गए और दुल्हन की पिटाई कर दी. ग्रामीणों की मदद से लड़की को किसी तरह बचाया जा सका. इधर पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है. यह मामला तीन-चार दिनों पहले का बताया जा रहा है.
इस मामले में धनरुआ थाना के प्रभारी ने कैमरे पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन ऑफ कैमरा थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि युवती से लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पानी भरे गड्ढे में कार पलटने से 5 दोस्तों की मौत, सभी वाराणसी से लौट रहे थे कैमूर