हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दुल्हन कार से उतरकर रिक्शे पर सवार होकर अपने ससुराल जा रही है. लोग उसके साथ दूल्हे को भी रिक्शा पर बैठाकर ले जा रहे हैं. यह कोई रस्म नहीं बल्कि गांव में पानी लगने की वजह से ऐसा किया गया है. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.
हाजीपुर के रामपुर गांव का वायरल वीडियो
गांव में हुए जलजमाव के कारण दूल्हा-दुल्हन को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. शादी कर नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल तो कार से पहुंची लेकिन घर में जाने से पहले उसे रिक्शे का मुंह देखना पड़ गया. यह वीडियो हाजीपुर के रामपुर गांव का बताया जा रहा है. मंगलवार को एक दूल्हे की शादी हुई थी. शादी कर अपनी दुल्हन के साथ गांव पहुंचा तो उसने सोचा भी नहीं होगा कि दुल्हन के साथ उसका इस तरह स्वागत किया जाएगा.
कार के चालक ने पानी में जाने से किया मना
बता दें कि लगातार कई दिनों से रुक-रुककर हाजीपुर में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से गांव में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. सड़कों पर पानी लगा है. इन सबके बीच पानी में होकर जाने से कार के चालक ने इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हे राजा के परिवार वालों ने रिक्शा मंगवाया और कार से उतारकर दूल्हा-दल्हन को रिक्शे पर बैठाकर धक्का मारकर घर ले गए.
यह भी पढ़ें-
बिहारः CM नीतीश पर विपक्ष ने कसा तंज, कहा- 16 साल से कुर्सी पर हैं फिर भी इलाज के लिए जा रहे दिल्ली
औरंगाबादः महिला ने कहा- जिस बाबा से वह दिन में मिली उसने सपने में किया रेप, थाने में शिकायत