दहेज के लिए वर पक्ष ने की वधु पक्ष की पिटाई, दुल्हन के जोड़े में थाने पहुंची युवती, कहा- 'सर, नहीं करनी शादी'
वधू पक्ष की मानें तो हॉल का गेट बंद करके लोहे की कुर्सी से लड़के वालों ने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. मारपीट में वधू पक्ष के कई लोग घायल हो गए. वधू के चचेरे भाई का सिर फट गया.
![दहेज के लिए वर पक्ष ने की वधु पक्ष की पिटाई, दुल्हन के जोड़े में थाने पहुंची युवती, कहा- 'सर, नहीं करनी शादी' Groom maid beat up the bride's side for dowry, the girl reached the police station in the bride's pair ann दहेज के लिए वर पक्ष ने की वधु पक्ष की पिटाई, दुल्हन के जोड़े में थाने पहुंची युवती, कहा- 'सर, नहीं करनी शादी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/c22fd1cb0f6aec14f2e028082d0c2d01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में चौकाने वाला मामला सामने आया है. मामला दानापुर के बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ के पास का है, जहां सूबे के नालंदा जिले से एक परिवार अपनी बेटी को लेकर पहुंचा तो शादी करने था. लेकिन शादी के चंद घंटों बाद ही युवती दुल्हन के जोड़े में थाने पहुंच गई और पुलिस से शादी तोड़वा देने की गुहार लगाई.
दरअसल, पूरा मामला दहेज से जुड़ा हुआ है. नालंदा से शादी करने आए वधु पक्ष के साथ दहेज के बकाए पैसों के लिए वर पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की. ऐसे में दुल्हन शादी के जोड़े में ही शिकायत करने के लिए थाने पहुंच गई. मामला दर्ज होते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
बकाया पांच लाख रुपये के लिए मारपीट
मिली जानकारी अनुसार नालंदा के सूरजपुर से विवाह के लिए वधू पक्ष के लोग दानापुर के बीएस कॉलेज के नजदीक एक कम्युनिटी हॉल में आए थे. वधू पक्ष की मानें तो बस द्वारा दानापुर पहुंचने पर वर पक्ष के लोगों ने उसने पानी के लिए भी नहीं पूछा. वहीं, शादी की रश्म शुरू होते ही वर पक्ष के लोग दहेज में बचे पैसे की मांग करने लगे. इसको लेकर दोनों पक्षों की बीच विवाद होने लगा.
विवाद के बीच किसी तरह से शादी संपन्न हुई. लेकिन मंगलवार की सुबह में दहेज में बाकी पैसों की मांग फिर से शुरू कर दी गई. विवाद मारपीट तक जा पहुंचा. वधू पक्ष की मानें तो हॉल का गेट बंद करके लोहे की कुर्सी से लड़के वालों ने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. मारपीट में वधू पक्ष के कई लोग घायल हो गए. वधू के चचेरे भाई का सिर फट गया. ऐसे ने दानापुर अस्पताल में उसका इलाज कराया गया.
दूल्हे के साथ नहीं रहना चाहती दुल्हन
इस बात से नाराज दुल्हन शादी के जोड़े में ही दानापुर थाने पहुंची और लड़के और लड़के वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. लड़की के पिता की मानें तो दहेज में 15 लाख देने की बात तय हुई थी. जिसमें 10 लाख रुपये दिया जा चुका था. साथ ही 5 भर सोना भी दिया गया था. लेकिन बचे हुए पांच लाख रुपये को लेकर वर पक्ष के लोग मारपीट करने पर उतारू हो गए. ऐसे में अब दुल्हन दूल्हे के साथ नहीं रहना चाहती है. उसने थाने पहुंच कर शादी तोड़वा देने की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)