वैशाली: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. लालू यादव जितने अनोखे हैं, उनके समर्थक भी उतने ही अनोखे हैं. वहीं, अपने नेता के प्रति प्यार जताने का उनका तरीका, उससे भी अनोखा है. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले में सामने आया है, जहां एक दूल्हा लालू यादव का फैन निलका. दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर लालू यादव की तस्वीर छपवाई और बीमार आरजेडी सुप्रीमो की रिहाई की मांग की. वहीं, इस अनोखे कार्ड को उसने आरजेडी के कई बड़े नेता और राबड़ी आवास तक पहुंचा कर उन्हें शादी में आमंत्रित भी किया है.


वजह पूछने पर कही ये बात


वैशाली के रहुआ गांव के रहने वाले पवन कुमार यादव की शादी 23 अप्रैल को होनी है. इस बाबत कार्ड छपवाई गई है, जिसमें उसने गणेश भगवान की जगह लालू यादव की फोटो छपवाई है. वहीं, कार्ड पर रिलीज लालू यादव का स्लोगन लिख कर, उनकी रिहाई की मांग भी की है. इस संबंध में पवन यादव ने बताया कि लालू यादव सबको लेकर चलने वाले नेता हैं. वो गरीबों को देखने वाले हैं, इसी वजह से उसने अपनी शादी के कार्ड के माध्यम से लालू यादव की रिहाई की अपील की है. समर्थक पवन ने यह भी बताया कि वो गरीब परिवार से है, उसका उपर अफसरों तक पहुंच पाना मुश्किल है,  इसलिए उसने अपने नेता की रिहाई के लिए ये रास्ता चुना है.


जमानत याचिका पर 16 को होगी सुनवाई


गौरतलब है कि लालू यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले में साज काट रहे हैं. तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली एम्स में ऐडमिट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, झारखंड हाईकोर्ट में उनकी जमानत के लिए दोबारा से अर्जी डाली गई है, जिसपर 9 अप्रैल को सुनवाई हुआ थी. लेकिन सीबीआई की मांग की वजह से सुनवाई 16 अप्रैल तक टाल दी गई है. इधर, उनकी रिहाई के इंतजार में बैठे उनके समर्थक कभी पूजा-पाठ करते हैं, कभी उन्हें किडनी देने क बात कहते हैं, तो कभी शादी के कार्ड पर उनकी फोटो छपवा पर उनकी रिहाई की मांग करते हैं.


यह भी पढ़ें -


पटना में कोरोना पॉजिटिव पिता को लेकर घूमता रहा बेटा, एम्स ने कहा- बेड नहीं है, NMCH में धूप में गई जान


कोरोना का कहर बढ़ा तो बिहार लौटने लगे प्रवासी मजदूर, अब सता रही है रोजगार की चिंता