कटिहार: चलती ट्रेन में टीटीई ने जब जीआरपी के जवान से टिकट मांगा तो वह उलझ गया. घटना कटिहार रेल मंडल के जोगबनी से कटिहार आ रही चितपुर एक्सप्रेस की है. बुधवार की रात ये घटना हुई. टिकट को लेकर मामला यहां तक आ पहुंचा कि जवान ने कमर से बेल्ट खोलकर टीटीई से भिड़ गया. यह देख बोगी एसी बोगी में बैठे यात्री भी डर गए. मौके का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पूरी घटना कैद है.


बताया जाता है कि चितपुर एक्सप्रेस के एसी डिब्बे में जीआरपी का जवान मुन्ना कुमार बिना रिजर्वेशन का यात्रा कर रहा था. टीटीई विपिन कुमार जब पहुंचे तो उन्होंने टिकट मांगा गया. इसी बात पर पहले बहस हुई. धीरे-धीरे बात बढ़ती चली गई. देखते-देखते दोनों एक-दूसरे से हाथापाई करने लगे. इसके बाद टीटीई ने रेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी. कटिहार रेल स्टेशन पर पहल करते हुए मामले को सुलझाने की कोशिश की गई.






दोनों पक्षों की ओर से दिया गया आवेदन


इस मामले में रेल आरक्षी अधीक्षक संजय भारती ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मामले की जांच सही दिशा में हो सके.


इस घटना को लेकर ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि टीटीई द्वारा टिकट मांगे जाने पर जीआरपी का जवान उलझ पड़ा. हाथापाई करने लगा. कई यात्रियों ने यह देखा है. इस दौरान कुछ यात्रियों ने यह भी कहा कि अब वे लोग रेल में यात्रा करते समय खुद को कितना सुरक्षित महसूस करेंगे, क्योंकि जिनके कंधे पर यात्रा करवाने की जिम्मेदारी है वही आपस में इस तरह कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: बच्चा चोरी के शक में युवक को लोगों ने पीटा, पुलिस ने बचाई जान, बच्चे की नानी ने बताई पूरी बात