रोहतास: गुजरात में हुए पेपर लीक कांड (Paper Leak Case) का  तार बिहार के रोहतास से भी जुड़ गया है. पेपर लीक मामले में रोहतास के एक युवक को भी गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक ने गुजरात एटीएस को अपना पता पुनाईचाक पटना बताया था. जांच के बाद पता चला कि वह पटना में रहता है लेकिन रोहतास का है. इस मामले में अब गुजरात एटीएस और गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम यहां भी आने वाली है.


परीक्षा से पहले पेपर लीक


गिरफ्तार युवक संझौली थाना के सीमावर्ती गांव रामनगर (नोखा थाना) का कमलेश कुमार उर्फ सोनू कुमार है. युवक काफी दिनों से पटना में ही रह रहा था. स्थानीय पुलिस अभी इस मामले में ज्यादा बताने से परहेज कर रही है. 29 जनवरी को गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड में सहायक लेखपाल की परीक्षा थी. परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था.


16 लोगों की हुई है गिरफ्तारी


पेपर लीक के बाद गुजरात एटीएस ने गिरोह के सरगना भास्कर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई. पेपर लीक मामले में अब तक 16 युवकों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें बिहार के सात लोग शामिल हैं. उन्हीं सात युवकों में रोहतास का सोनू भी है. 


बता दें कि समय-समय पर रोहतास जिले से कई युवकों की ऐसे मामले में गिरफ्तारी होती रही है. अभी हाल ही में बिहार एसएससी की तृतीय स्नातक परीक्षा मामले में बिक्रमगंज थाना के धनगाई के प्रशांत कुमार और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन पर 24 दिसंबर 2022 को दानापुर बीएस कॉलेज से पेपर की तस्वीर खींचकर वायरल करने का आरोप था.


नोखा थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं आया हैं. वरीय अधिकारियों के निर्देश आता हैं तो उस पर आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Watch: छुप-छुप कर मिलते थे दो प्रेमी, परिजनों ने पकड़ा तो हुआ बवाल, जानिए कैसे हुई शादी, रोहतास का मामला