Gulab Yadav News: 'मैं बेगुनाह हूं', गिरफ्तारी पर गुलाब यादव ने राजनीतिक साजिश का लगाया आरोप
ED Action: आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक गुलाब यादव ने शनिवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि जनता इसका करारा जवाब देगी.
![Gulab Yadav News: 'मैं बेगुनाह हूं', गिरफ्तारी पर गुलाब यादव ने राजनीतिक साजिश का लगाया आरोप Gulab Yadav statement on ED arrest of Ias Sanjeev Hans and RJD MLA in money laundering case Gulab Yadav News: 'मैं बेगुनाह हूं', गिरफ्तारी पर गुलाब यादव ने राजनीतिक साजिश का लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/20/d831ead6fe8b62a4af6379b1df56e8c71729389330215624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gulab Yadav News: आय से अधिक संपत्ति रखने से जुड़े कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद बिहार के पूर्व विधायक गुलाब यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि वह राजनीतिक साजिश का शिकार' हुए हैं और लोग इसका करारा जवाब देंगे. पटना हवाईअड्डे से निकलते समय गुलाब यादव ने पत्रकारों से कहा, 'मैं बेगुनाह हूं. मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हो गया हूं और जनता इसका करारा जवाब देगी. बता दें कि गुलाब यादव को जल्द पटना की एक अदालत में पेश किया जाएगा. ईडी के अधिकारी मामले में आगे के घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं.
दिल्ली में हुई थी गुलाब यादव की गिरफ्तारी
ईडी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के अधिकारी संजीव हंस और यादव को उनके खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. हंस को जहां पटना से गिरफ्तार किया गया था, वहीं, यादव को ईडी ने दिल्ली से हिरासत में लिया था और ट्रांजिट रिमांड पर शनिवार को बिहार की राजधानी ले आई थी.
धन शोधन मामले में हुई है कार्रवाई
बता दें कि संजीव हंस 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव रह चुके हैं, जबकि यादव राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक हैं. उन्होंने 2015 से 2020 तक मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था. हंस और यादव के खिलाफ धन शोधन का यह मामला बिहार पुलिस की ओर से दायर एक प्राथमिकी से उपजा है. प्रदेश पुलिस की विशेष सतर्कता इकाई ने इस साल 14 सितंबर को दोनों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया. हंस को उनके खिलाफ ईडी की छापेमारी के बाद अगस्त में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Bihar News: संजीव हंस की गिरफ्तारी पर छिड़ी स्मार्ट मीटर की बात, बिजली के तमाम टेंडर की जांच CBI से कराने की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)