Video Viral: पटना में जॉगिंग करना खतरनाक! BNR कॉलेज के पास सरेआम दोनों हाथों में पिस्टल लेकर की फायरिंग
वायरल वीडियो देखकर जॉगिंग करने वाले लोगों में दहशत का माहौल, हर दिन यहां टहलने के लिए आते हैं लोग.पटना सिटी के एसडीपीओ ने की वीडियो की पुष्टि, कहा- फायरिंग करने वाले युवक को किया जाएगा गिरफ्तार.
![Video Viral: पटना में जॉगिंग करना खतरनाक! BNR कॉलेज के पास सरेआम दोनों हाथों में पिस्टल लेकर की फायरिंग gun waving video viral at bnr college jogging spot patna youth firing with two pistols with two hands ann Video Viral: पटना में जॉगिंग करना खतरनाक! BNR कॉलेज के पास सरेआम दोनों हाथों में पिस्टल लेकर की फायरिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/dca4de04cc0c76a5669cb6695be39a7b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, खासकर इन दिनों पटना सिटी का इलाका गोलियों से गूंज रहा है. ताजा मामला बीएनआर कॉलेज के पास जॉगिंग स्पॉट का है जहां एक युवक दोनों हाथों में पिस्टल लेकर सरेआम फायरिंग कर रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है.
बताया जाता है कि वीडियो बीएनआर कॉलेज के पास जॉगिंग स्पॉट का है. वीडियो में एक युवक अपने दोनों हाथों में पिस्टल लेकर खुलेआम घूमता नजर आ रहा है. इस दौरान यहां कुछ लोग जॉगिंग भी कर रहे हैं और वह युवक हवाई फायरिंग शुरू कर देता है. इस दौरान आसपास के लोगों में अफरातफरी भी मचती है. फायिरंग करने वाले युवक के साथ कुछ और युवक भी हैं जो उसके आसपास घूमते दिख रहे हैं.
फायरिंग करने के साथ-साथ धमकाता भी है युवक
दरअसल, गांधी सेतु के बगल में एक छोटा पुल बना है जिससे बीएनआर घाट से होते हुए राजा घाट तक लोग आते-जाते हैं. लोग यहां हर दिन जॉगिंग भी करते हैं. इस तरह इसी इलाके में दोनों हाथों से फायरिंग करने के बाद मौके पर मौजूद लोग और वायरल वीडियो देखकर जॉगिंग करने वालों में दहशत का माहौल है. वीडियो में युवक फायरिंग भी करता है और धमकाता हुआ भी दिख रहा है.
फायरिंग करने वाले को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस
इस वारयल वीडियो के मामले में पटना सिटी के एसडीपीओ अमित शरण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इसकी पुष्टि भी की. उन्होंने कहा कि वीडियो देखा गया है. जगह बीएनआर कॉलेज के आसपास गंगा किनारे का ही है. युवक की पहचान की जा रही है. सुल्तानगंज और आलमगंज थाना की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पानी में मिला मां-बेटे का शव, दोनों के लापता होने के बाद थाने तक को नहीं दी गई थी सूचना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)