Gunjan Pant: एक्ट्रेस गुंजन पंत भोजपुरी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. कई हिट भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं गुंजन पंत का कहना है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को एक्टर से कम फीस दी जाती हैं. उनका कहना है कि हर एक्ट्रेस फिल्म को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में मेल स्टार की तुलना में कम पैसे दिए जाते हैं.
एक्ट्रेस को भी मिलनी चाहिए एक्टर के बराबर फीस - गुंजन
गुंजन पंत का कहना है कि एक एक्ट्रेस अपने रोल को अच्छी तरह से निभाने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं लेकिन जब एक अभिनेत्री को एक अभिनेता से कम पैसे मिलते हैं तो बहुत बुरा लगता है और इससे उसका मनोबल भी गिराता है. उन्होंने कहा, 'फिल्मों को हिट बनाने में एक अभिनेत्री भी बड़ी भूमिका निभाती हैं. फैन्स थिएटर में एक्टर और एक्ट्रेस दोनों को देखने के लिए जाते हैं. फिल्म की शूटिंग से लेकर प्रमोशन तक अभिनेत्रियां खूब मेहनत करती हैं. इसलिए उन्हें भी मेल स्टार के बराबर ही फीस दी जानी चाहिए.
नैनीताल की रहने वाली हैं गुंजन पंत
बता दें कि गुंजन पंत ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया हैं. उनका जन्म साल 1994 में उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था. वो भोपाल में पली-बढ़ी और शहर के नूतन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की हैं. गुंजन ने भोजपुरी फिल्मों में कदम साल 2014 में आई फिल्म ‘करनी के फल आज ना ता कल’ से रखा था. उन्होंने गुंडा, कहार, ये इश्क बड़ा बेदर्दी है और एक्शन क्वीन मधुबाला जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
इन फिल्मों में बिजी है गुंजन
वर्कफ्रंट की बात करें तो गुंजन पंत इन दिनों कई फिल्मों में बिजी हैं. उन्होंने हिंदुस्तान मेरी जान की शूटिंग हाल ही में नेपाल में पूरी की गई है. वर्तमान में, वो कवन कसूर, जननी और एक वेब सीरीज सयान मगन पहलवानी की शूटिंग कर रही हैं. गुंजन को अपनी फिल्म अजनबी की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
Bihar Crime: थाने से चंद कदमों की दूरी पर शख्स की हत्या, परिजनों ने मंत्री लेसी सिंह पर लगाया आरोप