पटना: बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. उनकी जगह एसके सिंघल को चार्ज दिया गया है. सरकार की ओर से वीआरएस एक्सेप्ट करने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाएं बढ़ गईं हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गुप्तेश्वर पांडेय अपने गृह जिला बक्सर से एनडीए की टिकट चुनाव लड़ सकते हैं.


आज सोशल मीडिया पर आएंगे लाइव
गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार देर रात एक ट्वीट की है जिसमें उन्होंने जानकारी दी है वो आज शाम 6 बजे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर मेरी कहानी, मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत लाइव आएंगे. सूत्रों की मानें तो लाइव के दौरान वो चुनाव संबंधी घोषणाएं कर सकते हैं.


दूसरी बार लिया वीआरएस
सूत्रों की मानें तो गुप्तेश्वर पांडेय ने सरकारी आवास भी खाली कर दिया है. बता दें कि गुप्तेश्वर पांडे दूसरी बार वीआरएस ले रहे हैं. पहली बार उन्होंने 2009 में वीआरएस लिए था. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में अपने पहले वीआरएस के बारे में बताया था कि वह उस समय राजनीति के कच्चे खिलाड़ी थे.


चुनाव लड़ने की बात नहीं की अस्वीकार
मालूम हो कि लंबे समय से गुप्तेश्वर पांडेय के चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर हैं. हालांकि अपनी ओर से गुप्तेश्वर पांडेय ने अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन अस्वीकार भी नहीं किया है. जब भी उनसे इस संबंध में बात की गई है तो उन्होंने बड़े ही समझदारी से सवालों का जवाब देते हुए राज कायम रखा है.


गुप्तेश्वर पांडेय ने कही यह बात
हाल ही में एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बक्सर पहुंचे गुप्तेश्वर पांडे ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर विराम लगाते हुए कहा था, " इस तरह की चर्चा का मैं खंडन करता हूं, यह पूरी तरह अफवाह है. राजनीति से ही न्यायपालिका है, विधायिका है, संविधान है और देश है. लोकतंत्र हमारे देश के लिए अभीष्ट है और चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया है."


राजनीति में आना गुनाह है क्या?
हालांकि फिर उन्होंने कहा, " अगर कोई इस्तीफा देकर राजनीति में आए तो क्या गुनाह है? मेरे बारे में इस तरह की अफवाह है लोग 6 माह से फैला रहे हैं, जो आज के तारीख तक सच नहीं है." हालांकि की मामले गुंजाइस छोड़ते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में कुछ भी हो सकता है.


ये भी पढ़ें-



बिहार: चुनावी मौसम में रिटायरमेंट से 5 महीने पहले DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया VRS, दोबारा राजनीतिक पारी की करेंगे शुरुआत


LJP और JDU में तकरार और बढ़ी: चिराग पासवान लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव