पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अभी तक राजनीति में आने को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन जल्द ही वो राजनीति में आ सकते हैं. गुप्तेश्वर पांडेय ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि किस दल के साथ जाऊंगा, यह अभी तय नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल है. मैं आज शाम लोगों से बात करके फैसला लूंगा.


बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में काफी काम हुआ है. बाढ़ को लेकर लोगों में पीड़ा है लेकिन 15 साल पहले भी सरकारें थीं, उन्होंने काम नहीं किया. बिहार में हर साल तबाही होती है लेकिन उसके लिए नीतीश कुमार को ही केवल दोष देना ठीक नहीं होगा.


तेजस्वी यादव अभी युवा हैं- गुप्तेश्वर पांडेय


तेजस्वी यादव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो अभी युवा हैं, उनके पास अभी बहुत मौका है. मैंने तेजस्वी के पिता लालू यादव के साथ 15 साल तक काम किया है, वो मुझे बहुत प्यार करते हैं.


पूर्व डीजीपी ने कहा कि 15 साल पहले बिहार में फिरौती और अपहरण व्यवसाय बन गया था. लेकिन आज जो भी अपराधी हैं वो सजायाफ्ता हैं. आज कोई पुलिस के सामने खड़ा नहीं हो सकता है. आज बिहार में कहीं नरसंहार नहीं हो रहा है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Flood: उत्तर बिहार में फिर एक बार मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, नेपाल में हो रही बारिश बन सकती है आफत



पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की मां को है विश्वास, कहा - अब राजनीति में रौशन करेंगे नाम