पटना: बिहार पुलिस के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) ने भले ही पद से रिटायरमेंट लेकर ऑफिशियली पब्लिक लाइफ से दूरी बना ली है. लेकिन सुर्खियों में बने रहने की कला वे खूब जानते हैं. यही वजह है कि रिटायरमेंट के साल भर से अधिक बीत जाने के बाद भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी अपने भजन कीर्तन को लेकर तो कभी भागवाद कथा वाचक के रूप में. मीडिया की नजर भी उनपर रहती है. इसी क्रम में फिर एक बार वो चर्चा में हैं. इसकी वजह है हाल में ही उनके द्वारा साझा की गई तस्वीर.
बच्चों के साथ शेयर की तस्वीर
बिहार पुलिस के पूर्व डीजीपी ने बीते दिनों फेसबुक पर अपने बच्चों के साथ तस्वीर साझा की है. तस्वीर में उनके बेटे और बेटी प्यार से उनकी शिखा खिंचते दिख रहे हैं. बच्चों के साथ वाली इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, " थोड़ा हट के: कोई चाहे जितना भी बड़ा आदमी हो,अपने बच्चों के सामने तो उसकी औकात बस एक पिता की ही होती है. अपने बच्चों द्वारा मेरी चुटिया खिंचते हुए ये अलग अलग तिथियों की दोनों तस्वीरें लगभग दो वर्ष पहले की हैं, जब मैं प्रदेश का डीजीपी था.
राजनीति में रखा था कदम
बता दें कि बिहार पुलिस के डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले नौकरी से वीआर (वॉलिएंट्री रिटायरमेंट) ले ली थी. वहीं, जेडीयू (JDU) की सदस्यता ग्रहण की थी. चर्चा थी कि वे जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और राजनीति में अहम भूमिका निभाएंगे. लेकिन राजनीतिक समीकरणों की वजह से गुप्तेश्वर पांडेय को पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला, जिसके बाद वे काफी नाराज भी हुए थे. हालांकि, बीते दिनों उन्होंने एबीपी से बातचीत में कहा था कि अब उनका सांसारिक भोगों से मोह भंग हो गया है. वे इश्वर की आराधना में लग गए हैं. उन्होंने इश्वर में मन लगा लिया है.
यह भी पढ़ें -