Gurmeet Choudhary in his village Jairampur, Patna: छोटे परदे पर भगवान राम का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले गुरमात चौधरी आजकल किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए पटना, बिहार में हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थी और ये बताया था कि वे वहां शूट कर रहे हैं. हालांकि वे किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, ये अभी उन्होंने साफ नहीं किया है. इस दौरान गुरमीत अपने गांव भी गए और वहां पहुंचकर अपने बचपन को याद करके इमोशनल हो गए. गुरमीत भागलपुर के एक गांव जयरामपुर के हैं. गुरमीत अपने गांव गए और घर के आंगन से तस्वीरें शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा.
क्या लिखा गुरमीत ने –
गुरमीत चौधरी जब अपने गांव पहुंचे तो उनकी पत्नी देबीना भी साथ थी. गांव के हिसाब से पारंपरिक वेशभूषा अपनाते हुए देबीना ने सलवार सूट पहना था और सिर पर दुपट्टा भी रखा हुआ था. इस बीच सोशल मीडिया पर गुरमीत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘वो आंगन जो एक समय पर बहुत लंबा और अंतहीन लगता था... जब मैं तब तक दौड़ता था जब तक मंजिल पर न पहुंच जाऊं. आज यही आंगन अंतहीन शुभचिंतकों से भरा है जो मेरे फ्रेम को भर रहे हैं’. अंत में उन्होंने संदेश देते हुए यह भी लिखा की ‘मेरे गांव जयरामपुर की तरफ से बहुत सारा प्यार’. पोस्ट में उन्होंने खुद को विलेज ब्वॉय बताया.
भतीजे के साथ भी शेयर की तस्वीर –
गुरमीत इस मौके पर अपने रिश्तेदारों से भी मिले. एक तस्वीर में गुरमीत ने एक छोटे से बच्चे को गोद में उठाया हुआ है और कैप्शन में बताया है कि वो उनका भतीजा है. गांव के लोगों में भी गुरमीत को लेकर खासा उत्साह है. हर कोई उनके साथ सेल्फी खिंचाने को बेताब दिख रहा था. गुरमीत ने अपने पूरी पटना ट्रिप की झलकियां बनाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में सड़क टूटने से 150 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, अब तक 64 लोगों की मौत
Karwa Chauth 2021: इस करवाचौथ पर इन भोजपुरी एक्ट्रेस से लें स्टाइल टिप्स और दिखें कुछ खास