Bikaner Express Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633 up) की 12 बोगियां शाम के करीब पांच बजे पटरी से नीचे उतर गयी, इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए.
रेलवे ने बयान जारी कर घटना के बारे में दी यह जानकारी
इस बड़े हादसे के बाद रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ''गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगी पटरी से उतर गई. डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. मेडिकल वैन को भी भेजा गया है."
वहीं इस हादसे के बाद रेलवे ने इसकी जांच करने के आदेश जारी किया है. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी और डीजी दिल्ली से घटनास्थल की तरफ से रवाना हो चुके हैं. जबकि आपदा प्रबंधन और बचाव दल पहले ही मौके पर पहुंच चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए यात्रियों को निकालने की कोशिश की जा रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे और बचाव कार्य को लेकर जानकारी ली है.
बिहार के इन प्रमुख स्टेशनों से गुजरती है यह ट्रेन
बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633) बीकानेर से चलकर गुहावटी के बीच चलती है. इन दोनों स्टेशन के बीच यह ट्रेन 30 बड़े और मशहूर शेरोन के स्टेशन पर रूकती है, जहां से हजारों मुसाफिर एक जगह से दूसरे जगह का सफर इस ट्रेन से करते हैं. बीकानेर एक्सप्रेस इन 32 स्टेशनों के बीच की कुल दूरी 2332 किमी. का सफ़र तय करती है और यह ट्रेन इस दूरी को तीन दिन में पूरा करती है.
बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन भारत के चार राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और असम 32 प्रमुख शहरों से होकर गुजरती है. इस दौरान यह बिहार के नौ बड़े शहरों के बीच से हो कर गुजरती है. यह ट्रेन बीकानेर से रात 1 बजकर 45 मिनट पर मिनट पर निकलती है और दूसरे दिन बिहार की राजधानी पटना में सुबह 4 बजे पहुंचती है और 4 बजकर 10 मिनट पर छूटती है.
उसके बाद यह बाद यह बिहार के बख्तियारपुर जंक्शन पर दूसरे दिन ही सुबह 4 बज कर 50 पर पहुंचती है और 4.52 छूट जाती है. उसके बाद यह बिहार के सात और शहरों में रूकती है, जिनमें मोकामा जंक्शन (6 बजे सुबह पहुंचती है), न्यू बरौनी जंक्शन (सुबह 7 बजे पहुंचती और पांच मिनट रूकती है), खगड़िया जंक्शन (सुबह 8 बजे पहुंचती और 2 मिनट रूकती है), नौगछिया (सुबह 9 बजे पहुंचती और 2 मिनट रूकती है), कटिहार जंक्शन (सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर पहुंचती और 10 मिनट रूकती है), दल्कोल्हा (दोपहर12 बजकर 48 मिनट पर पहुंचती और 2 मिनट रूकती है) और सबसे आखिर में किशनगंज (दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पहुंचती और यहां 5 मिनट रूकती है) से होते हुए बंगाल में पहुंच जाती है.
बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन बिहार से गुजरते वक्त हजारों यात्री चढ़ते और उतरते हैं. इस हादसे के बाद इस तरीन से यात्रा करने वाले यात्रियों के परिजन परेशान हैं.
हादसे के बाद रेलवे ने जारी किया है यह हेल्पलाइन नंबर
बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633) के हादसे के बाद रेलवे ने यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अगर कोई व्यक्ति अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या परिवार का सदस्य इस तरीन से सफ़र कर रहा था, तो वह उसके संबंध में इन नंबर पर काल कर जानकारी ले सकता है.
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर - 03612731622, 03612731623 भी जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें: