Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर आए फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Giriraj Singh on Gyanvapi Verdict: गिरिराज सिंह ने सोमवार को एबीपी न्यूज से बातचीत में बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला.
पटना: ज्ञानवापी (Gyanvapi) पर आए फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बड़ा बयान दिया है. सोमवार को ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि सच सच होता है. हम सच के साथ हैं. पहले भी रामजन्मभूमि के मामले में हम लोगों ने सच का सहारा लिया. कानून के साथ रहे. न्याय मिला. न्यायालय पर मुझे भरोसा है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि सनातन भारत में भारत के संस्कार व संस्कृति आराध्य के रूप में काशी, मथुरा, अयोध्या के पहचान के बगैर भारत की पहचान नहीं है? क्या मेरे लिए कोई दूसरा मक्का-मदीना है? कांग्रेस ने देश को बांट दिया. हमारे मंदिरों को तोड़ा गया. मुस्लिम भाइयों से पूछना चाहता हूं कि क्या औरंगजेब, बाबर ने हमारे आराध्य को लूटा या नहीं? आजादी के बाद सरकार बनते ही कांग्रेस ने तुष्टिकरण किया व हिन्दुओं को तबाह किया.
यह भी पढ़ें- Watch: आरसीपी सिंह ने CM नीतीश कुमार को बताई 'हैसियत', कहा- जब मैं IAS था तो आप सड़क पर घूम रहे थे
'नीतीश कुमार सीएम मटेरियल भी नहीं'
वहीं, गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश पर हमला बोला. कहा कि नीतीश और जिन विपक्षी दलों को वो एकजुट कर रहे हैं उनके पास वोट नहीं है. 17 साल से नीतीश कुमार सीएम हैं लेकिन सफल सीएम नहीं बन पाए. अपने दम पर कभी मुख्यमंत्री नहीं बने. जब सीएम मटेरियल नहीं बने तो पीएम मैटेरियल कैसे हो जाएंगे. सीएम नीतीश से कहना चाहता हूं कि योगी आदित्यनाथ की राह पर चलें. मदरसों का सर्वे कराएं ताकी मुस्लिम बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के सत्तापक्ष के दलों से पूछना चाहता हूं कि क्या सीमांचल बिहार में है या पाकिस्तान, बांग्लादेश में है. अमित शाह गृह मंत्री हैं. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष हैं. किसी जगह भी जाकर रैली कर सकते हैं. सीमांचल में 500 स्कूलों में नफरत का बीज महागठबंधन बो रही. शुक्रवार को वहां छुट्टी रहती है. वहां मजहबी कानून है. बता दें महागठबंधन का कहना है कि अमित शाह मुस्लिम बहुल क्षेत्र सीमांचल में आकर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करेंगे. तनाव फैलाएंगे. 23 को पूर्णिया में रैली है. 24 को किशनगंज में बीजेपी की बड़ी बैठक है.
यह भी पढ़ें- Crime News: आरा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, शाम में खाना खाकर घर से निकला था, अगले दिन रेलवे ट्रैक पर मिला शव