जिम ट्रेनर गोलीकांडः गिरफ्तार होने से पहले डॉक्टर राजीव ने दी सफाई, 'किसके मन में क्या है यह कौन जानता?'
पूरे मामला का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अपराधियों ने ये बात कबूल की थी कि उन्होंने विक्रम सिंह पर गोलीबारी की है. इसके लिए खुशबू के दोस्त मिहिर ने ढाई लाख रुपये की सुपारी दी थी.

पटनाः जिम ट्रेनर विक्रम सिंह (Gym Trainer Vikram Singh) को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपित फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर राजीव कुमार सिंह (Doctor Rajeev Kumar Singh) और उसकी पत्नी खुशबू सिंह (Khusboo Singh) को गुरुवार को जेल भेज दिया. वारदात को अंजाम देने वाले शूटर सहित हत्या की सुपारी लेने वाले मिहिर सिंह सहित अमन, आर्यन और शमशाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तारी से एक दिन पहले 22 सितंबर को डॉक्टर राजीव ने फेसबुक पर अपनी सफाई दी थी. उनका कहना था कि कोई व्यक्ति अगर एक साल से किसी के घर आए तो फैमिली जैसा रिश्ता बन ही जाएगा.
डॉक्टर राजीव ने कई बातें फेसबुक पर लिखीं जिसकी कुछ लाइन एबीपी न्यूज यहां पोस्ट कर रहा है. राजीव ने लिखा, “नमस्कार, मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि यह पुलिस का इन्वेस्टिगेशन है. मुझे उनपर पूरा भरोसा है कि वो लोग अच्छा निर्णय लेकर आएंगे. कुछ मीडिया हाउस को मसाला मिल गया है. एक डॉक्टर और समाजसेवी का चीरहरण कर चुके हैं. रही बात नजदीकी की, तो कोई भी अगर एक साल से घर आ रहा तो एक फैमिली जैसा रिश्ता हो जाता है. आपके घर कोई नौकरी कर रहा, वह क्या सोच के आया है उसके मन में क्या चल रहा यह कोई कैसे जानेगा कि वह आपको सपोर्ट करने आया है या बर्बाद? कोई महिला क्या सेल्फ डिपेंडेंट नहीं हो सकती? कोई जिम नहीं कर सकती? कल क्या जवाब देंगे जब पुलिस की जांच में कुछ और आएगा?
गुरुवार को हो गया गोलीबारी कांड का खुलासा
बता दें कि गुरुवार को इस पूरे मामला का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने ये बात कबूल की थी कि उन्होंने विक्रम सिंह पर गोलीबारी की है. इसके लिए खुशबू के दोस्त मिहिर ने ढाई लाख रुपये की सुपारी दी थी. डॉक्टर की पत्नी की जिम ट्रेनर विक्रम से दोस्ती थी. वह बीते 02 साल से डॉक्टर के घर आना-जाना करता था और उसकी पत्नी से उसका गहरा संबंध भी था. पिछले कुछ समय से किसी बात को लेकर महिला और विक्रम के बीच अनबन हो गई थी. इसके बाद उन्हें सुपारी दी गई थी.
खुलासे के बाद इन अपराधियों की निशानदेही पर मिहिर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मिहिर सिंह ने बताया कि उसका डॉक्टर की पत्नी से गहरा संबंध था. एडवांस के तौर पर डॉक्टर की पत्नी ने उसे 01 लाख 85 हजार रुपये नकद दिए थे, जो शूटरों को दिया गया था. गिरफ्तार अपराधियों और जांच में सामने आए तथ्य के बाद ये बात सिद्ध हो गया कि डॉक्टर की पत्नी का मिहिर सिंह से पुराना परिचय था और इन दिनों इनके रिश्ते विक्रम सिंह से बिगड़ बिगड़ चुके थे.
यह भी पढ़ें-
Gopalganj News: गोपालगंज में महिला ने लगाई फांसी, दहेज हत्या का केस हुआ तो पति ने भी दे दी जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

