(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
H3N2 Virus: गया में अलर्ट मोड पर ANMMCH, एडवाइजरी जारी, प्री फेब्रिकेटेड वार्ड को रखा गया सुरक्षित
Gaya News: सोमवार को गया डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशानुसार कार्य किए जा रहे. बेडों को सुरक्षित रखने के साथ दवा भी उपलब्ध कराने का निर्देश है.
गया: देश में इन्फ्लूएंजा और एच3एन2 के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद गया का एनएमसीएच अलर्ट मोड में है. अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम और उपचार को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. सोमवार को गया डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशानुसार कार्य किए जा रहे. सभी अस्पताल में बेडों को सुरक्षित रखने के साथ साथ पर्याप्त दवा उपलब्ध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के पीएचसी को भी निर्देश दिया गया है. बताया की अस्पताल के ओपीडी पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है कि किस प्रकार के मरीज बढ़ रहे हैं या नहीं.
जांच को लेकर क्या कहता है अस्पताल
गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इंफ्लुएंजा और H3N2 को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. H3N2 वायरस के कारण अभी तक भयावह स्थिति पैदा होने जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन यह सही है कि कोरोना वर्सेस इंफ्लूएजा के नाम पर जो मरीज बढ़ रहे है समय रहते रोकथाम और उचित उपचार को लेकर सतर्क हैं. कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटी पीसीआर जांच मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. पिछले कई महीनों से निगेटिव रिपोर्ट आ रही.
अस्पतालों में जारी एडवाइजरी
वहीं एच3एन2 के जांच के लिए किट तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन इन्फ्लूएंजा के केसे मानकर अस्पताल सतर्क है. इसे लेकर सोमवार से अस्पताल के सभी कर्मी और मरीजों के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के लिए एडवाइजरी जा की गई है. वहीं आम लोगों को इन्फ्लूएंजा से बचाव को लेकर पैनिक नहीं सतर्क होने की जरूरत है. यदि इंफ्लूएजा या एच3एन2 के मरीज आते हैं या बढ़ते हैं तो पर्याप्त साधन उपलब्ध है. अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध है.