Hajipur Loot: हाजीपुर में 8 किलो चांदी लूट कर बदमाश फरार, दिनदहाड़े हथियार के बल पर तिजोरी से बैग उठा ले गए लुटेरे
Hajipur News: घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा बेदाम चौक की है. बाइक से दो की संख्या में लुटेरे पहुंचे थे. घटना सुबह के 10.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में लुटेरों ने दिनदहाड़े गन पॉइंट पर एक ज्वेलरी शॉप से शुक्रवार (13 अक्टूबर) को आठ किलो चांदी लूट ली. लूट की घटना को अंजाम देने आए बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को बंदूक के बट से मार कर जख्मी भी कर दिया. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा बेदाम चौक की है. लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.
दो की संख्या में बाइक से पहुंचे थे लुटेरे
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर दो की संख्या में लुटेरे पहुंचे थे. एक लुटेरा हथियार से लैस होकर ज्वेलरी दुकान के अंदर दाखिल हुआ. इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि दुकानदार ने विरोध करना चाहा तो बदमाशों ने दुकानदार को बंदूक के बट से हमला कर दिया. जख्मी होने के बाद तिजोरी से आठ किलो चांदी से भरे बैग को लेकर भाग निकले.
सिर्फ चांदी की हुई है लूट, नहीं ले गए सोना
स्वर्ण व्यवसायी संजीत कुमार ने बताया कि अपाची बाइख से दो की संख्या में लुटेरे पहुंचे. इसके बाद दुकान में दाखिल हुए और तिजोरी से बैग लेकर भागने की कोशिश करने लगे. इस पर उन्होंने विरोध करने की कोशिश की तो हथियार से मार कर जख्मी कर दिया. चोट लगने के बाद वह गिर गए. इसके बाद बदमाश बैग लेकर भाग गए. हालांकि सोना नहीं ले गए हैं, लेकिन आठ किलो चांदी लेकर भागे हैं. लगभग कीमत चार लाख रुपये के आसपास है.
हालांकि इस मामले में पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना हुई है. लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. लुटेरों की पहचान भी की गई है. अपाची बाइक पर दो की संख्या में बदमाश थे. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. घटना सुबह 10.30 बजे के आसपास की है.
यह भी पढ़ें- Bettiah Murder: बेतिया में जिस छात्र का अपहरण हुआ था उसे मार डाला, 20 लाख मांगे थे, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला