हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में रविवार की रात भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के चालक ने कई लोगों को रौंद दिया. घटना के समय लोग एक स्थानीय देवता 'भूमिया बाबा' की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक पीपल के पेड़ के सामने जमा हुए थे. इसी दौरान ट्रक के चालक ने उन्हें कुचल दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि हादसे में 10 से 12 लोगों की मौत हुई है. हालांकि बाद में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई.
बताया जाता है कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. घटना वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है. रात के नौ बजे के आसपास की ये घटना है. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बीच अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल से शव वाहन और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया.
मरने वालों में ये लोग शामिल
- वर्षा कुमारी- आठ साल- पिता- मिट्ठू राय
- सुरुचि कुमारी- 12 साल- पिता- सुरेंद्र राय
- अनुष्का कुमारी- आठ साल- पिता- मनोज राय
- शिवानी और खुशी- (उम्र आठ से दस साल) पिता- संजय राय
- चंदन कुमार- 20 साल- रविंद्र राम
- कोमल कुमारी- 10 साल- पिता- सुरेश राय
- सतीश कुमार- 17 साल- पिता- उमेश राय
स्टीयरिंग में फंस गया ट्रक का चालक
इस भीषण हादसे में ट्रक का चालक स्टीयरिंग में फंस गया. वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद ट्रक एक पेड़ से जाकर टकरा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में नेवतन पूजा थी. 'भूमिया बाबा' की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक पीपल के पेड़ के सामने जमा हुए थे. इसी दौरान यह सड़क हादसा हो गया जिसकी चपेट में कई लोग आ गए.
मौके पर पहुंचीं कांग्रेस विधायक
घटना की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास मौके पर पहुंचीं. इस घटना को लेकर उन्होंने शोक संवेदना प्रकट की. कहा कि अभी शव को हम लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. डीएम और एसपी भी आ रहे हैं. प्रतिमा दास ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि ट्रक का चालक शराब के नशे में था.
मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
इधर भीषण हादसे के बाद सड़क पर कई शव बिखड़े पड़े थे. घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची. घायलों के साथ बाकी शवों को भी सदर अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने खोली जगदानंद सिंह की पोल, हटाए जाने के सवाल के साथ पुराना इतिहास बताया