हाजीपुर: बिहार के कई थानों में आज भी पुलिस गश्ती वाले वाहन जर्जर हालत में हैं. ऐसी गाड़ियां कब धोखा दे जाएं इसका कोई ठिकाना नहीं. हाजीपुर में भी दो दिन पहले कुछ ऐसा ही नजारा दिखा जब एक गश्ती गाड़ी सड़क पर खराब हो गई तो उसे धक्का देने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.


बताया जाता है कि औद्योगिक थाना की एक गश्ती गाड़ी बीते शनिवार को खराब हो गई थी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस वाले धक्का लगाते दिख रहे हैं. इस गाड़ी से पुलिस अधिकारी और जवान क्षेत्र में गश्ती करने के लिए निकले थे. इसी दौरान बीच सड़क पर पुलिस की यह गाड़ी बंद हो गई. इसके बाद पुलिस के कुछ जवान बंद गाड़ी को धक्का मारकर स्टार्ट करने की कोशिश करने लगे.


इमरजेंसी के समय गाड़ी बंद हो जाए तो क्या?


इस तस्वीर ने एक बार फिर बिहार सरकार की हवा-हवाई बातों की पोल खोल दी है. सोचिए कि जिन पुलिसकर्मियों पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वह असुरक्षित और जर्जर वाहन से गश्ती करने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में अगर कभी इमरजेंसी सूचना पर पुलिस निकले और गाड़ी खराब हो जाए तो यह सोचने वाली बात है कि आखिर उस समय क्या होगा.


औद्योगिक थाना में तैनात बिहार पुलिस के जवान नवीन कुमार ने कहा कि गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी तो उनलोगों ने उसे धक्का देना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि ऐसे ही कई बार धक्का मारकर गाड़ी से गश्ती करना पड़ता है. बहुत परेशानी होती है लेकिन जो है उसी से काम चल रहा है. ऐसी गाड़ी नहीं रहनी चाहिए.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः सीतामढ़ी में लगातार बारिश से ‘डूबा’ थाना, चौकी पर बैठकर हो रही ड्यूटी और खा रहे खाना


बिहारः बक्सर में संपत्ति विवाद में की थी भाई की हत्या, एक आरोपित की गिरफ्तारी के बाद खुले कई राज