हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में शुक्रवार को गोदरेज के अलमीरा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ. फैक्ट्री में लगे हॉट चैंबर के फटने से तीन मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायल मजदूरों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया गया है, जहां एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. इधर, प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.
इस आधार पर की जाएगी कार्रवाई
घटनास्थल पर मौजूद फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने बताया कि इस फैक्ट्री के क्षेत्रफल के हिसाब से पुख्ता बंदोबस्त नहीं दिख रहे हैं. वहीं, फैक्ट्री में लगाए गए बॉयलर की स्थिति भी ठीक नहीं है. फिलहाल, पूरे मामले को जांच की जा रही है और फैक्ट्री की कमी की जानकारी बड़े अधिकारी को दी जाएगी. फिर उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Bhagalpur Blast: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख, नीतीश कुमार से की बात
मजदूरों ने कही ये बात
मिली जानकारी अनुसार ब्लास्ट के दौरान गोदरेज अलमीरा फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे. लेकिन हॉट चैंबर के पास तीन मजदूर ही मौजूद थे. ऐसे में वो ब्लास्ट का शिकार हो गए और बुरी तरह से जख्मी हो गए. जख्मी मजदूरों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि, गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. मजदूरों की मानें तो अगर बॉयलर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस फैक्ट्री में स्थानीय लोग ही काम करते हैं.
यह भी पढ़ें -