Hajipur Crime: ज्वेलरी शॉप में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ग्राहकों के साथ की थी मारपीट फिर मारी थी गोली, देखें... VIDEO
Hajipur News: 22 मई की रात 8 बजे हाजीपुर शहर के मराठी चौक के पास पांच अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की थी. लूटपाट के बाद दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
![Hajipur Crime: ज्वेलरी शॉप में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ग्राहकों के साथ की थी मारपीट फिर मारी थी गोली, देखें... VIDEO Hajipur Crime: During the robbery in the jewelery shop of Hajipur, the criminals beat up the customers and then shot, see... VIDEO Hajipur Crime: ज्वेलरी शॉप में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ग्राहकों के साथ की थी मारपीट फिर मारी थी गोली, देखें... VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/41eeb7405d98eabc144869805d2f2c2e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर की ज्वेलरी शॉप में लूटपाट का खौफनाक वीडियो सामने आया है. पांच की संख्या में अपराधी दुकान में लूटपाट करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां पर मौजूद ग्राहकों के साथ अपराधियों ने बेरहमी से मारपीट की. ज्वेलरी और कैश की लूट के बाद जब अपराधी बाहर निकलने लगे तो दुकान के मालिक को गोली मार दी. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.
घटना 22 जून को रात 8 बजे के आसपास की है. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के मराठी चौक के समीप नीलम ज्वेलरी में हथियार लेकर पांच अपराधी लूटपाट करने पहुंचे. इस दौरान ज्वेलरी शॉप के मालिक सुनील प्रियदर्शी और ग्राहकों के साथ वे लोग मारपीट करने लगते हैं. दुकान के मालिक सुनील प्रियदर्शी ने जब इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद लाखों के जेवरात और कैश लेकर जाने लगे. इसी बीच एक अपराधी ने दुकान के मालिक को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली मारने के बाद लोगों ने दुकान मालिक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. घटना की जांच के दौरान अब ये खौफनाक वीडियो सामने आया है.
चार दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिली सफलता
ज्वेलरी दुकान में लूटपाट को चार दिन होने को हैं, लेकिन पुलिस को अब तक इस मामले में सफलता नहीं मिली है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी अपराधियों की तस्वीर साफ-साफ दिख रही है. लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने शनिवार को परिवारा वालोंं से मुलाकात की है. चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटनाएंं महा जंगलराज नहीं तो और क्या है? बिहार में आए दिन लगातार हत्या, लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)