हाजीपुर: देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड के आरोपी की बदमाशों ने रविवार (10 सितंबर) की रात गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान यूसुफ कैसर उर्फ राजहनी के रूप में की गई है. रात में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश आए और राजहनी को गोलियों से छलनी कर दिया. गोलीबारी की खौफनाक तस्वीर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की कार्रवाई में जुटी है.


2019 में हुआ था सोना लूट कांड


पूरी घटना हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पास की है. दो बाइक पर सवार चार बदमाश हथियार लेकर पहुंचे और गाड़ी से उतरते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. मृतक राजहनी पांच महीना पहले जेल से बाहर आया था. 2019 में हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 22 किलो से अधिक के सोने की लूट हुई थी. कीमत करीब 55 करोड़ के आसपास आंकी गई थी. इस सोना लूट कांड में आरोपी के तौर पर राजहनी का नाम भी था.



पीछा कर पीठ में मारी छह गोली


घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर देखा जाए तो घटना 9:57 पर हुई है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि दो बाइक पर चार की संख्या में बदमाश पहुंचते हैं और सड़क पर खड़े राजहनी पर गोली बरसाने लगते हैं. वह जान बचाने के लिए भागता है लेकिन बदमाश दौड़ते हुए उसका पीछा करते हैं. इसके बाद राजहनी को पीछे से पीठ में छह गोली मारी. गोली मारने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए.


इधर घटना के बाद मृतक राजहनी का एक दोस्त उसे लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का जायजा लिया. परिजनों से पूछताछ की गई है.


घटना के बाद अभी स्थिति सामान्य


सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बयान जारी करते हुए कहा कि नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पोखरी के पास बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने राजहनी को गोली मार दी. राजहनी का आपराधिक इतिहास रहा है. 2019 में मुथूट फाइनेंस से हुए सोना लूट कांड का वह आरोपी रहा है. पुलिस का कहना है कि उसे पीठ में चार से पांच गोली लगी है. घटना के बाद अभी स्थिति सामान्य है. सीसीटीवी भी सामने आया है. उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति पर लगा 80 लाख रुपये का जुर्माना, केंद्र ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला