Hajipur Murder: हाजीपुर में दादा ने की पोते की हत्या, राइफल की गोली से सीने को किया छलनी, 3 लोग गिरफ्तार
Hajipur News: आरोपित बुजुर्ग दिनेश प्रसाद सिंह आर्मी से रिटायर्ड है. पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लिया है. जमीन और रास्ते के विवाद में घटना हुई है.
हाजीपुर: जमीन और रास्ते के विवाद में एक दादा ने अपने चचेरे पोते की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार (03 नवंबर) सुबह करीब 6.30 बजे के आसपास की है. सुबह-सुबह बहस शुरू हुई और बात खून-खराबे तक पहुंच गई. पूरा मामला हाजीपुर के चांदपुरा ओपी थाना क्षेत्र के चकमगोला गांव का है. मृतक विक्रम कुमार की उम्र 24 साल के आसपास बताई गई है. दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को छलनी कर दिया.
इस पूरे मामले में आरोपित बुजुर्ग दिनेश प्रसाद सिंह समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राइफल लेकर धमकाते हुए आरोपित का वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे मृतक विक्रम कुमार का चचेरा दादा गाली-गलौज करते हुए धमकी दे रहा है. इसी दौरान बात बढ़ती चली गई और बुजुर्ग ने लाइसेंसी राइफल से चचेरे पोते की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को किया जब्त
बताया जा रहा कि आरोपित बुजुर्ग दिनेश प्रसाद सिंह आर्मी से रिटायर्ड है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दिनेश प्रसाद सिंह सहित तीनों गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लिया है.
मृतक विक्रम कुमार ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की थी. इसके बाद वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. इस पूरी घटना का मृतक के परिवार वालों ने वीडियो बना लिया. इस मामले में महनार के एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि जमीन और रास्ते को लेकर विवाद में एक युवक विक्रम कुमार को गोली मारी गई है गोली मारने वाले दिनेश प्रसाद सिंह हैं. रिश्ते में दूर के दादा लगते हैं. दिनेश प्रसाद सिंह समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घर की तलाशी ली जा रही है. लाइसेंसी राइफल को जब्त किया गया है.