बिहारः हाजीपुर में HDFC से एक करोड़ से अधिक की डकैती, हथियार लहराते भागे बदमाश
यह घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे की है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. बैंक खुलने के थोड़े देर बाद ही अपराधी पहुंच गए और हथियार के बल पर घटना को अंजाम दे दिया.
हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक से गुरुवार की सुबह करीब एक करोड़ 19 लाख रुपये की लूट हो गई. जांच और बैंक अधिकारियों से पूछताछ के बाद कुल कितने रुपये बदमाशों ने लूटे हैं इसका पता चल पाएगा. हाजीपुर के जढ़ुआ स्थित ब्रांच में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ राघव दयाल समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मुजफ्फरपुर आईजी गणेश कुमार भी पहुंचने वाले हैं.
यह घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे की है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. बैंक खुलने के थोड़े देर बाद ही अपराधी पहुंच गए और हथियार के बल पर घटना को अंजाम दे दिया. कोई कुछ समझ पाता बदमाशों ने हथियार दिखाकर ग्राहक और बैंक कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया.
घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने दी पुलिस को सूचना
बताया जा रहा कि पांच की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद बैंक से निकले और हथियार लहराते हुए सभी फरार हो गए. बदमाशों के निकलने के बाद बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
कुछ दिनों पहले भी एक्सिस बैंक से की गई थी लूट
घटना के बाद पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है. जिले के सभी थाना की नाकाबंदी कर पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू कर दी है. बता दें कि अभी चार महीने पहले हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर ही बाइक सवार बदमाशों ने एक्सिस बैंक की शाखा से करीब 43 लाख रुपये लूट लिए थे.
यह भी पढ़ें-
बिहारः ऑर्केस्ट्रा में चाकू गोदकर युवक की हत्या, अश्लील गाना बजाने किया था विरोध
बिहारः भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, 18 घंटे पहले दी सूचना फिर भी अलर्ट नहीं हुई पुलिस